21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर में 3 महीने बाद जब चोरी हुई अपनी बाइक दिखी सामने, दौड़कर चोर को पकड़ा, चौंकाने वाला खुलासा

Bihar Crime News: भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के सीसी मुखर्जी रोड से जुलाई में चोरी की गयी एक बाइक को उसके मालिक ने अचानक अपने नजर के सामने देखा. दो युवक बाइक पर सवार होकर जा रहे थे. जिसके बाद उसने दौड़ाकर बाइक चोर को पकड़ लिया.

Bihar News: भागलपुर के जोगसर थाना क्षेत्र के सीसी मुखर्जी रोड से विगत 14 जुलाई 2022 को चोरी हुई बाइक को बाइक के मालिक ने सोमवार को बिना पुलिस की मदद से बाइक चोर को पकड़ लिया. बाइक बरामद और चोर को पकड़ने के बाद शिकायतकर्ता ने इस बात की सूचना जोगसर पुलिस को दी. इसके बाद जोगसर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बाइक को अपने कब्जे में ले लिया और बाइक चोर को गिरफ्तार कर अपने साथ लेकर आ गयी.

चोरी की बाइक लेकर शहर में घूम रहा था चोर

गिरफ्तार अभियुक्त ने यह बात स्वीकार की है कि बाइक चोरी होने के बाद पिछले तीन महीने से वह चोरी की बाइक लेकर शहर में ही घूम रहा था. इसके बावजूद लाख वाहन चेकिंग अभियान चलाने के बाद भी भागलपुर पुलिस उसे बरामद नहीं कर सकी.

तीन माह पूर्व चोरी हुई थी बाइक

बाइक बरामद किये जाने के बाद जोगसर थाना पहुंचे बाइक (हीरो सीडी डिलक्स) के मालिक तिलकामांझी बैंक कॉलोनी निवासी कौशल किशोर सिन्हा ने बताया कि तीन माह पूर्व 14 जुलाई को उनकी बाइक जोगसर थाना क्षेत्र के सीसी मुखर्जी रोड से चोरी हो गयी थी. मामले उन्होंने 16 जुलाई को जोगसर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया था. कुछ दिन पूर्व ही उनके बेटे ने ओएलएक्स पर सेकेंड हैंड बाइक देखी और उसे खरीदने और कागजात के ट्रांसफर को लेकर सोमवार को वे लोग कोर्ट गये थे.

Also Read: जेपी जयंती पर सीएम नीतीश कुमार के नागालैंड दौरे की बड़ी वजह, जानें जदयू के लिए ललन सिंह की तैयारी…
अपनी चोरी हुई बाइक देखा तो खदेड़ा

जब वे लोग फैमिली कोर्ट के पास थे तभी उन्होंने चोरी हुई बाइक जैसी दिखनी वाली एक बाइक पर सवार दो युवकों को जाते देखा. इसके बाद उन्होंने आवाज लगा कर रोका तो बाइक पर पीछे बैठा एक युवक उतर कर भाग निकला. उन्होंने दौड़ कर बाइक चला रहे व्यक्ति को पकड़ लिया.

दो दोस्त मिलकर करते थे चोरी

पकड़े गये व्यक्ति गुड्डू कुमार ने बताया कि वह इशाकचक स्थित विषहरी स्थान के पास का है. वह और उसका अमरपुर का रहने वाला एक साथी विनोद मिलकर शहर में बाइक चोरी करते हैं.

वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस से बच कर निकलते

बाइक चोर ने बताया कि तीन माह पूर्व उक्त बाइक चोरी करने के बाद वे लोग उसे लेकर शहर में ही घूम रहे थे. वाहन चेकिंग के दौरान वे लोग किसी तरह पुलिस से बच कर निकल जाते थे. गुड्डू की गिरफ्तारी के बाद जोगसर पुलिस अब उसकी निशानदेही पर उसके गिरोह के सदस्यों की गिरफ्तारी के लिए और शहर में चोरी हुई अन्य बाइकों के मामलों में छापेमारी शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें