Bihar Crime News: भागलपुर में रंगदारी नहीं देने पर हत्या, बीच सड़क पर फेरीवाले के सीने में मारी गोली

Bihar Crime News: भागलपुर में बेखौफ अपराधी ने रंगदारी नहीं देने के कारण बीच सड़क पर फेरीवाले को गोली मार दी और हत्या कर दी. हत्या के बाद मौके से हत्यारा फरार हो गया. पुलिस हत्यारे की तलाश में जुटी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2022 11:43 AM

Bihar Crime News: भागलपुर में फिर एकबार अपराधियों ने बेखौफ होने का परिचय दिया है. हबीबपुर थाना क्षेत्र के करोड़ी बाजार रोड पर रविवार को बीच सड़क पर एक अपराधी ने सरेशाम एक फेरीवाले युवक की गोली मार कर हत्या कर दी. 15 दिन पूर्व क्रिकेट खेलने के दौरान हुए विवाद व रंगदारी नहीं देने के कारण घटना को अंजाम देने की बात कही जा रही है. युवक को सीने में एक गोली मारने के बाद अपराधी दो हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गये.

मुंगेर जाकर फेरी का करता था काम

मौके पर पहुंची पुलिस ने फौरन मृतक को मायागंज अस्पताल भेजा. जहां डाक्टरों ने युवक की मौत की पुष्टि की. हबीबपुर के भतुआ बाड़ी मोमिन टोला निवासी मो सन्नी (30) अपने परिवार के साथ चमेलीचक के मोअज्जमचक में किराये के कमरे में रहता था. वह हर दिन तातारपुर से एक व्यापारी से कपड़े लेकर सुबह पांच बजे इंटरसिटी से मुंगेर जाता था. जहां फेरी का काम करने के बाद शाम में वापस भागलपुर लौट जाता था. रविवार को वह काम करने नहीं गया था.

डीजे बॉस ने सीने में मारी गोली

मृतक की पत्नी रेशमी बेगम उर्फ उम्मती ने बताया कि सन्नी रविवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे खाना खाने के बाद किसी काम से घर से निकला था. घर से निकल कर वह कुछ दूर करोड़ी बाजार रोड पर गया ही था कि इलाके के रहनेवाले मो दिलशाद उर्फ डीजे बॉस ने उस पर गोली चला दी. गोली बीच सीने में लगने की वजह से मौके पर ही उसकी मौत हो गयी.

Also Read: मिशन 2025: बिहार में कमल खिलाने का रोडमैप तैयार? अमित शाह ने बतायी भाजपा सरकार बनाने की ये रणनीति…
क्रिकेट खेलने के दौरान डीजे व सन्नी में हुई थी झड़प

मृतक सन्नी के दोस्त शानु ने बताया कि 15 दिन पूर्व क्रिकेट खेलने के दौरान डीजे व सन्नी के बीच विवाद हुआ था. इसमें डीजे ने मुक्के से सन्नी के नाक में मार कर खून निकाल दिया था. एक दिन बाद डीजे के पिता मो मन्नी के हस्तक्षेप के बाद दोनों के बीच समझौता कराया गया.

इलाके में रंगदारी वसूलता है हत्यारोपित डीजे

वहीं कुछ लोगों का कहना था कि डीजे इलाके का मनबढ़ू अपराधी है. उसके पिता व भाई दोनों ही भागलपुर का हिस्ट्री शीटर रह चुका है. डीजे हर दिन सड़क पर आने जाने वाले लोगों से रंगदारी के तौर पर 100-200 रुपये लेता था. रविवार को भी उसने सन्नी को रोक कर उससे रंगदारी मांगी, नहीं देने पर उसने अपनी कमर से पिस्टल निकाल उसे गोली मार दी.

खोखा बरामद

इधर कुछ लोगों ने प्रेम प्रसंग की बात होने की भी आशंका जाहिर की है. मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक 9 एमएम पिस्टल का खोखा बरामद किया है. हत्यारोपित डीजे की तलाश में छापेमारी शुरू कर दी गयी है.देर रात पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया.

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version