17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: भागलपुर में निवर्तमान मेयर व वर्तमान जिप अध्यक्ष के घर चोरी, CCTV फुटेज से चोरों की हुई पहचान

भागलपुर की निवर्तमान मेयर व वर्तमान जिप अध्यक्ष के घर भीषण चोरी हो गई. छह तालों को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया.

भागलपुर के इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर एक और दो के बीच नेत्रहीन विद्यालय के समीप भागलपुर की निवर्तमान मेयर सीमा साह व जिप अध्यक्ष टुनटुन साह के घर के छह दरवाजों के तालों को तोड़ लाखों की चोरी की गई.

घटना की जानकारी मिलते ही मेयर व जिप अध्यक्ष अपने परिवार के लोगों के साथ शनिवार सुबह शाहकुंड स्थित अपने पैतृक आवास से भीखनपुर आवास पर पहुंचे. जहां उन्हें करीब 4-5 लाख रुपये के गहने, कपड़े व अन्य सामानों के चोरी होने की आशंका जतायी है.

पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे के फुटेज में कैद हो गया है. घटना की जानकारी पाकर एएसपी सिटी शुभम आर्य सहित इशाकचक थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर अशोक कुमार ने घटनास्थल पर पहुंच मामले की जांच की. एएसपी सिटी ने मामले में सीसीटीवी कैमरे के फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान किये जाने की बात कही.

सीसीटीवी फुटेज के अनुसार घटना शनिवार सुबह पौने चार बजे के करीब घटित होने की बात सामने आयी है. घटना में एक व्यक्ति को घर के पिछले हिस्से से घर में घुसते साफ देखा जा रहा है. वहीं एक अन्य व्यक्ति जोकि गली में घूमता नजर आ रहा है उस पर भी रेकी करने का संदेह जताया जा रहा है.

निवर्तमान मेयर सीमा साह ने बताया कि वे लोग करीब एक सप्ताह पूर्व अपनी बेटी को घर में छोड़ अपने पैतृक आवास शाहकुंड गये थे और वहीं रह रहे थे. विगत मंगलवार को उनकी बेटी भी उनके पास चली आयी थी. जिसके बाद घर बंद था. शनिवार सुबह पड़ोस के रहने वाले एक वृद्ध ने उन्हें फोन कर घर का ताला टूटे होने की जानकारी दी. जब वे लोग घर पहुंचे तो घर के छह दरवाजों के तालों को टूटा हुआ पाया और घर के सामानों को बिखरा हुआ पाया.

मेयर ने बताया कि घटना में उनके घर से दो टीवी, कई पुराने मोबाइल फोन, उनके शादी में मिले गहने-जेवरात, उपहार में मिलने वाले चांदी के दर्जनों सिक्के, चांदी का कलम, कई दस्तावेज सहित कपड़े और घड़ी भी चोरी हो गयी है.

मेयर ने मामले में शहर की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिसिंग पर भी सवाल उठाया है. जिप अध्यक्ष टुनटुन साह ने बताया कि वे लोग मामले में कानूनी कार्रवाई कर रहे हैं. इस तरह की घटना दुखद है. पुलिस को ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में गश्ती बढ़ानी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें