आपसी रंजिश में भागलपुर के सीएसपी संचालक की गोली मार कर हत्या

Bihar Crime News: भागलपुर के तेतरी जीरोमाइल एनएच-31 हनुमान मंदिर के पास सीएसपी संचालक की जमीन विवाद में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृत युवक मधेपुरा जिला चौसा थाना मनोहरपुर के सत्यनारायण शर्मा का पुत्र टोकसन कुमार है.

By Anshuman Parashar | August 18, 2024 10:13 PM
an image

Bihar Crime News: भागलपुर के तेतरी जीरोमाइल एनएच-31 हनुमान मंदिर के पास सीएसपी संचालक की जमीन विवाद में गोली मार कर हत्या कर दी गयी. मृत युवक मधेपुरा जिला चौसा थाना मनोहरपुर के सत्यनारायण शर्मा का पुत्र टोकसन कुमार है.

आपसी रंजिश में हुई मौत

मृतक के भाई सुरेंद्र कुमार ने पुलिस को बताया कि रविवार को तीन बजे सुबह अपने भाई टोकसन कुमार (32) भाभी श्वेता कुमारी को ट्रेन पकड़ाने नवगछिया बाइक से जा रहा था. सुबह साढ़े तीन बजे तेतरी जीरोमाइल से थोड़ा आगे बजरंगबली स्थान के पास पहुंचते ही, तीन बाइक पर सवार गांव के रमेश मंडल, दिलीप मंडल, राजेश मंडल उर्फ हरिश्चंद्र मंडल, विजय मंडल, नीतिश मंडल, पुरुषोत्तम मंडल, शक्ति कुमार, अमर कुमार, बिदेंश्वरी शर्मा ओवरटेक करके मेरी बाइक रोक सभी ने घेर कर बोले यही है साला मारो गोली. रमेश मंडल ने अपनी कमर से कट्टा निकाल मेरे भाई टोकसन कुमार के सिर में गोली मार दी, जिससे वह जख्मी होकर गिर गये. राजेश मंडल कमर से थ्रीनट निकाल कर मेरे ऊपर गोली चलायी, लेकिन मैं बच गया. तब तक बहुत गाड़ी एनएच पर जमा हो गयी. सभी बाइक पर सवार होकर भाग गये.

इलाज के दौरान हुई मौत

जख्मी भाई टोकसन कुमार को इलाज के लिए नवगछिया अस्पताल ले गये. चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए भागलपुर अस्पताल रेफर कर दिया. भागलपुर अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. राजेश मंडल, दिलीप मंडल व बिदेश्वरी शर्मा पूर्व में हत्या मामले में सजावार हैं, जो जेल से सजा काट कर बाहर आकर पुन: मेरे भाई को जमीन विवाद में योजना बना कर हत्या कर दी है. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवा अंतिम संस्कार के लिए परिजनों को सौंप दिया.

Also Read: राखी की खरीदारी से लौटते समय औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा, मां-बेटी की मौत, दो घायल

एसपी ने क्या कहा

नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने बताया कि घटना की प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. करीब 03:00 बजे नवगछिया थानांतर्गत जीरोमाइल से करीब 100 मीटर पूर्व हनुमान मंदिर के पास एनएच-31 पर एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने टोकसन शर्मा को गोली मार कर जख्मी कर देने की सूचना मिली. नवगछिया थाना गश्ती टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंच जख्मी व्यक्ति को उपचार के लिए अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया पहुंचाया. चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भागलपुर भेजा गया, जहां इलाज के दौरान मौत हो गयी.

घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक नवगछिया व एफएसएल की टीम घटनास्थल का निरीक्षण किया. त्वरित उद्भेदन के लिए सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है.

Exit mobile version