Bihar News: भागलपुर में नारायणपुर प्रखंड के तेलडीहा गांव के समीप बुधवार की शाम गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि एक जख्मी है. वहीं तीसरे व्यक्ति का अभी तक कोई अता-पता नहीं है. गोली लगने के बाद जख्मी हालत में ही वो जान बचाने भाग गया था. लेकिन 24 घंटे के बाद भी वो लापता है. कोसी नदी के पास एक व्यक्ति का कटा अंग मिलने से सनसनी मची है. पुलिस के पहुंचने से पहले ही अंग नदी में बह गये.
नारायणपुर प्रखंड के तेलडीहा गांव के समीप बुधवार की शाम गोलीबारी में दो की मौत व एक घायल होने पर भवानीपुर पुलिस ने हरियो के संजीव कुमार सिंह पिता छोटेलाल सिंह का शव बरामद किया. घायल विक्की कुमार ने बताया कि दो बाइक से हमलोग खगड़िया जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के कोयला गांव की तरफ से आ रहे थे. घात लगाये अपराधियों ने हमलोगों पर गोलीबारी की. संजीव कुमार व उनकी बाइक पर बैठा युवक वहीं पर गिर गये. हम घायल अवस्था में वहां से फरार हो गये.
वहीं अब कोसी नदी के पास एक व्यक्ति का कटा अंग देखा गया. ग्रामीण ने भवानीपुर पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस के पहुंचने के पहले शव का अंग बहाव में बह गया. जहां युवक का शव मिला उनसे कुछ ही दूरी पर शराब की खाली बोतल भवानीपुर पुलिस को मिली.
Also Read: Bihar News: बांका में हथकड़ी व रस्सा समेत फरार हुआ शराब तस्कर, शौच का बनाया बहाना, देखती रह गयी पुलिस
भवानीपुर थानाध्यक्ष रमेश कुमार साह ने बताया कि ग्रामीण से सूचना मिली कि कोसी नदी के पास शव का अंग बह रहा है. पहुंचने के पहले शव कोसी नदी में बह गया. 24 घंटे बीतने के बाद भी अभी तक भवानीपुर पुलिस के हाथ खाली हैं.
नवगछिया एसपी सुशांत कुमार सरोज ने बताया कि इस मामले में जांच की जा रही है. एफएससीएल की टीम और डॉग स्क्वायड की टीम लगातार घटनास्थल पर सुराग जुटाने में लगी है. दो लोगों को गोली लगी थी, जिसमें एक की मौत हो गयी थी और एक घायल था. यह भी अफवाह थी कि एक और व्यक्ति को गोली लगी है, जिसका शव बरामद नहीं किया गया है. यह अफवाह है, बावजूद इसे सच मान कर पुलिस जांच में जुटी है.
एसपी ने कहा कि पुरानी रंजिश में अपराधियों ने घटना को अंजाम दिया है. करीब तीन से चार की संख्या में अपराधी पूर्व से घात लगाये हुए बैठे थे. एसपी ने कहा कि हरिओ का पुराना आपराधिक इतिहास रहा है. मृतक और गोली से घायल दोनों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. जल्द ही अपराधी गिरफ्त में होंगे.
Published By: Thakur Shaktilochan