CCTV में कैद हुए जदयू नेता की हत्या कर भाग रहे हत्यारे, इस तरह दिया था वारदात को अंजाम…
भागलपुर में इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर 3 के पास थियोसॉफिकल लॉज के सामने करीब आधा दर्जन अपराधियों ने खगड़िया जिला के बंदेहरा गांव के मुखिया पति सह जदयू नेता राकेश कुमार रमण उर्फ पप्पू भगत को घेर कर गोलियों से भून दिया था. हत्या करने आये अपराधियों में से एक की भी मौत हुई थी. इसके बाद शव का शुक्रवार देर रात ही पोस्टमार्टम करा दिया गया. पप्पू मुखिया का शव और समर्थकों को रवाना करने के बाद पुलिस ने अपराधी रतन साह के शव को उसके चाचा और चाची को सुपुर्द कर दिया. भागलपुर श्मशान घाट पर ही देर रात रतन साह का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
भागलपुर में इशाकचक थाना क्षेत्र के भीखनपुर गुमटी नंबर 3 के पास थियोसॉफिकल लॉज के सामने करीब आधा दर्जन अपराधियों ने खगड़िया जिला के बंदेहरा गांव के मुखिया पति सह जदयू नेता राकेश कुमार रमण उर्फ पप्पू भगत को घेर कर गोलियों से भून दिया था. हत्या करने आये अपराधियों में से एक की भी मौत हुई थी. इसके बाद शव का शुक्रवार देर रात ही पोस्टमार्टम करा दिया गया. पप्पू मुखिया का शव और समर्थकों को रवाना करने के बाद पुलिस ने अपराधी रतन साह के शव को उसके चाचा और चाची को सुपुर्द कर दिया. भागलपुर श्मशान घाट पर ही देर रात रतन साह का अंतिम संस्कार कर दिया गया.
भागते हुए चार अपराधी सीसीटीवी कैमरों में कैद
घटना के दूसरे दिन शनिवार को एसआइटी ने अपनी जांच शुरू कर दी. इशाकचक थानाध्यक्ष और मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष ने भीखनपुर और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू कर दी. माउंट असीसी स्कूल गली में लगे चार कैमरों में घटना को अंजाम देने के बाद भागते हुए चार अपराधी कैद हो गये. जबकि एक अपराधी घटनास्थल के पश्चिम दिशा की ओर गली से होकर सैंडिस कंपाउंड के सामने निकला. वहीं दो अपराधी बाइक पर सवार होकर और एक अपराधी पैदल ही गुमटी नंबर 3 चौक से माउंट असीसी स्कूल की ओर भागते हुए स्पष्ट देखा गया.
पांचवें अपराधी का पता लगाने में जुटी पुलिस
अबतक मिले सीसीटीवी कैमरों के फुटेज के अनुसार घटना को अंजाम देने के बाद भागने वाले चार अपराधी मुंदीचक रोड की ओर भागे इसकी पुष्टि हुई है. इधर मामले में शनिवार को घटनास्थल के आसपास मौजूद दुकानदारों से हुई पूछताछ में आधा दर्जन अपराधियों द्वारा गोली चलाये जाने की बात सामने आयी है. वहीं पुलिस अन्य रास्तों पर भी लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल भागने वाले पांचवें अपराधी का पता लगाने में जुटी है. इसके अलावा पुलिस को थियोसॉफिकल लॉज में लगे सीसीटीवी कैमरे में भगदड़ की फुटेज मिली है. पुलिस को मिले उक्त फुटेज में मौजूद भीड़ में से भी संदिग्धों की पहचान करने में जुटी है.
Also Read: बिहार के ज्वेलरी कारोबारियों को भा रहा तस्करी का सोना, बैंकॉक व म्यांमार से ज्वेलर्स दुकानों में आता है अवैध सोना, दबोचे गए तस्करों ने खोले राज
सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में अपराधियों का चेहरा पूरी तरह से स्पष्ट
पुलिस को मिले सीसीटीवी कैमरे की फुटेज में अपराधियों का चेहरा पूरी तरह से स्पष्ट है. अपराधियों का चेहरा स्पष्ट होने के बाद भागलपुर पुलिस ने उक्त फुटेज को एसआइटी में शामिल पुलिस अफसरों, मुंगेर जिला पुलिस, खगड़िया जिला पुलिस और नवगछिया पुलिस के साथ साझा किया है ताकि भागने वाले अपराधियों की पहचान की जा सके.
इस तरह वारदात को अंजाम देकर भागे अपराधी
सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है कि एक अपराधी माउंट असीसी स्कूल गली में गुमटी नंबर 3 चौक के मुहाने पर अपनी बाइक पर बैठा हुआ है. जैसे ही घटनास्थल पर भगदड़ मची उसी में से दो अपराधी पैदल भागते हुए माउंट असीसी स्कूल के मुहाने पर पहुंचे और उनमें से बाइक लेकर खड़े अपराधी की बाइक पर बैठ गया. वहीं तीसरा अपराधी अपने हाथ में हेलमेट लेकर पैदल ही भागता हुआ देखा गया. वहीं बाइक सवार अपराधियों में पीछे बैठे अपराधी ने अपने पास मौजूद पिस्तौल को पैदल भाग रहे अपराधी के पास मौजूद हेल्मेट में डाल दिया और फरार हो गया.
Posted by: Thakur Shaktilochan