जमीन के विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, युवक के जेब में रखा बम फटा, दो जख्मी

बिहार में भागलपुर जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के शहबाज नगर इलाके में जमीन विवाद और पारिवारिक विवाद को लेकर हुई लड़ाई के दौरान बम फट गया. घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि कुछ लोग बम के छींटे लगने से जख्मी हो गये है. गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने घायल मो आसिफ की स्थित गंभीर बतायी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 14, 2020 8:08 AM

भागलपुर : बिहार में भागलपुर जिले के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के शहबाज नगर इलाके में जमीन विवाद और पारिवारिक विवाद को लेकर हुई लड़ाई के दौरान बम फट गया. घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. जबकि कुछ लोग बम के छींटे लगने से जख्मी हो गये है. गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने घायल मो आसिफ की स्थित गंभीर बतायी है.

घटना शनिवार शाम करीब साढ़े चार बजे की बतायी जा रही है. एक पक्ष ने आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान आसिफ के जेब में रखा बम फट गया. वहीं, आसिफ ने आरोप लगाया कि पारिवारिक जमीन विवाद को लेकर विगत दो दिनों से हो रही घटना के बाद शनिवार शाम उसे अकेला पाकर उसके साथ पहले मारपीट की गयी. बाद में उसे बम मारकर घायल कर दिया.

इधर, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल भेज दिया. वहीं, कुछ संदिग्धों को पकड़ कर थाना लेकर आ गयी. जहां देर रात उनसे पूछताछ होती रही. दोनों ही खास चचेरे भाई हैं. एक पक्ष की ओर से घायल मो दानिश के भाई ने बताया कि मो आसिफ के परिवार और उनके परिवार के बीच तीन-चार साल से झगड़ा चल रहा था. जिसकी वजह से दोनों परिवार के बीच बातचीत भी बंद थी. दो दिनों से मो आसिफ की ओर से अचानक किसी छोटी सी बात को लेकर गाली-गलौज शुरू हो गयी.

वहीं, शनिवार शाम मो आसिफ और उसके भाई मो शब्बन ने उसके भाई मो दानिश को पकड़ लिया और उसे शहबाजनगर में ही खाली जगह ले जाकर मारपीट करने लगे. इस दौरान मो आसिफ ने रॉड से मो दानिश के साथ मारपीट शुरू कर दी. इसी दौरान मो शब्बन ने आसिफ के हाथ से रॉड छीन दानिश की पिटाई शुरू कर दी. इसी दौरान शब्बन ने रॉड से गलती से आसिफ के पैर में चोट लग गयी और उसके जेब में रखा बम फट गया. जिसकी वजह से आसिफ और दानिश दोनों ही घायल हो गये. थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार साह ने बताया कि मामले में दोनों पक्षों के घायलों का बयान लिया जा रहा है. कुछ संदिग्धों को भी हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version