18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर के पेट्रोल पंप पर खड़ी कार से भारी मात्रा में हथियार बरामद, पुलिस आरोपी की तलाश में

Bihar Crime News: भागलपुर में पुलिस ने झंडापुर के लड्डू पेट्रोल पंप पर खड़ी कार से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया. पुलिस को इस मामले की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिली कि एनएच-31 के पास लड्डु पेट्रोल पम्प के पास एक कार लगी है.

Bihar Crime News: भागलपुर में पुलिस ने झंडापुर के लड्डू पेट्रोल पंप पर खड़ी कार से भारी मात्रा में हथियार बरामद किया. पुलिस को इस मामले की गुप्त सूचना मिली थी. सूचना मिली कि एनएच-31 के पास लड्डु पेट्रोल पम्प के पास एक कार लगी है.

पुलिस को संदिग्ध कार की जानकारी मिली थी

भागलपुर के झंडापुर के लड्डू पेट्रोल पम्प पर खड़ी कार से पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार बरामद किया। मामले के इस संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ओम प्रकाश ने अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी दिया. उन्होंने बताया कि समय करीब 10:30 बजे झंडापुर थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि एनएच -31 स्थित लड्डु पेट्रोल पम्प के पास एक कार लगी हुई है . जिसमें कुछ अवैध हथियार रखा हुआ है . सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु थानाध्यक्ष झंडापुर दल-बल के साथ एनएच-31 स्थित लड्डु पेट्रोल पम्प के पास पहुंचे तो एक कार खड़ी अवस्था में मिली।

Also Read: गंगा का जलस्तर तेजी से बढ़ा, डेंजर लेवल से इतना कम

छापेमारी के दौरान पकड़े गए हथियार

पुलिस ने छापेमारी कर गाड़ी से देशी कट्टा, अलग-अलग हथियार के कई मैगजीन, जिंदा कारतूस एवं अन्य सामान बरामद किया जिसमें देशी कट्टा-02, असाल्ट एआर सेवन पिस्टल एक, मैंगजीन (बड़ा साईज) 02, . मैगजीन (मध्यम साईज)-01, मैगजीन (छोटा साईज)-10, नाइन एमएम जिंदा कारतूस-12, आठ एमएम जिंदा कारतूस- आठ, आधार कार्ड-01, PAN कार्ड-01 है.

Also Read: पत्नी ने पति के अवैध सम्बंध की विरोध, पति ने ऐसिड पिला कर की हत्या

पुलिस ने आर्म्स ऐक्ट की प्राथमिकी दर्ज की

छापेमारी दल में . पु०नि० मनोज कुमार, थानाध्यक्ष झंडापुर थाना, पु०अ०नि० नारायण कुमार पाठक, झंडापुर थाना, सशस्त्र बल, झंडापुर थाना मौजूद थे. इस संबंध में झंडापुर थाना आर्म्स एक्ट की प्राथमिकी दर्ज की गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. गाड़ी के मालिक के संबंध में पता करने के लिए डीटीओ के पास नंबर भेजा गया है. आरोपित को जल्द ही गिरफ्तार किया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें