फोन हैक कर रहा यह मैसेज और कॉल, बैंक खाता हो रहा खाली, बिहार में लापरवाहों को निशाना बना रहे साइबर ठग…
Cyber Fraud News: बिहार के लोगों को मैसेज भेजकर साइबर ठग अपना शिकार बना रहे हैं. मैसेज के झांसे में आते ही उनके बैंक अकाउंट खाली हो रहे हैं.
![an image](https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/01/sim-swap-fraud-cyber-crime-1024x576.jpg)
साइबर ठगी के मामले इस तरह तेजी से बढ़ रहे हैं कि सरकार फोन कॉल से पहले कॉलर ट्यून के जरिए लोगों को सतर्क कर रही है. अधिकांश मामले लोगों की लापरवाही, जागरूकता की कमी, लोभ-लालच और डर का फायदा उठा साइबर ठगों द्वारा घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. बिहार के भागलपुर पुलिस जिला में पिछले 38 दिनों में कुल 16 साइबर ठगी के मामले सामने आए हैं. बीते कुछ दिनों में भागलपुर के साइबर थाना में दर्ज कुछ मामले जो प्रकाश में आये हैं, उन्हें देखने से तो ऐसा ही लग रहा है कि लोभ, लालच और भय में लोग फंस रहे हैं.
बिजली कनेक्शन कटने का भय दिखा 1.17 लाख की ठगी
बरारी थाना क्षेत्र के सुरखीकल के रहने वाले मृत्युंजय कुमार को साइबर ठगों ने बिजली कनेक्शन कटने का भय दिखा 1.17 लाख रुपये की साइबर ठगी कर ली. दो अलग-अलग बैंक खातों से हुई ठगी के मामले में उन्होंने साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने जिक्र किया है कि विगत 25 जनवरी को उनके मोबाइल पर अज्ञात नंबर से कॉल आया और प्रीपेड मीटर में रिचार्ज नहीं होने की बात कहते हुए बिजली कनेक्शन काटने की बात कही. इसके बाद कॉल करने वाले व्यक्ति ने एक लिंक भेजा और उसपर एक सौ रुपये का रिचार्ज करने को कहा. जैसे ही उन्होंने लिंक पर सौ रुपये डाला उनका मोबाइल हैक हो गया. इसके कुछ देर के अंदर उनकी पत्नी के दो अलग-अलग बैंक खातों से कुल 1 लाख 17 हजार रुपये की निकासी हो गयी.
ALSO READ: ‘कांग्रेस अब EVM का रोना रोएगी…’ दिल्ली चुनाव के रुझान आने पर मंत्री जीतनराम मांझी ने कसा तंज
बिजली कनेक्शन कट जाने का भय दिखाकर लगाया चूना
जीरोमाइल स्थित ज्योति विहार कॉलोनी की रहने वाली स्वीटी देवी को साइबर ठगों ने बिजली कनेक्शन कटने का भय दिखा उनके और उनके किरायेदार के बैंक खाते से कुल 1.97 लाख रुपये उड़ा लिया. इस संबंध में उन्होंने साइबर थाना में केस दर्ज कराया है. जिसमें उन्होंने उल्लेख किया है कि विगत 31 जनवरी को उन्हें अज्ञात नंबर से कॉल आया. कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को बिजली विभाग का कर्मी बताया और बिजली मीटर का रिचार्ज खत्म होने की बात कही. इस पर उन्होंने अपने किरायेदार महिला को भी बुला लिया. कॉल करने वाले व्यक्ति के कहे अनुसार उन्होंने एक एप डाउनलोड किया और अपने एटीएम कार्ड के नंबर को उसमें डाला. जिसके बाद उनके बैंक खाते से कुल 98 हजार रुपये और किरायेदार के खाते से 99 हजार रुपये उड़ा लिया.
स्टॉक मार्केट में अधिक कमाई का लोभ दे ठग लिया 23.12 लाख रुपये
मिरजानहाट स्थित कमलनगर कॉलोनी के रहने वाले संजीव प्रसाद ने साइबर अपराधियों के लोभ में आकर 23.12 हजार रुपये गंवा दिये. हालांकि उन्होंने सूझ बूझ दिखाते हुए तुरंत इसकी शिकायत साइबर हेल्प लाइन के टोल फ्री नंबर 1930 पर कॉल कर इसकी शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद उन्होंने साइबर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया. उन्होंने बताया कि उनके साथ स्टॉक मार्केट में पैसे लगाने के नाम पर ठगी की गयी है. उन्हें झांसा देकर कुल चार लोगों ने अलग-अलग मोबाइल नंबर से फोन कर उन्हें पैसे लगाने और मोटी रिटर्न हासिल करने का लोभ दिया. जिसमें उन्होंने पांच अलग-अलग वेंचर के खाते में पैसों को ट्रांसफर किया. उनके द्वारा इसको लेकर कुल 10 ट्रांजेक्शन किये गये. जिसमें उन्होंने 23.12 लाख रुपये गंवा दिये.