Bihar, दीपक राव, भागलपुर. भागलपुर की एक और बेटी सुष्मिता सहेला बॉलीवुड में सिक्का जमाने में जुटी है. अब तक छोटे पर्दे व छोटी फिल्म के माध्यम दमदार उपस्थित दर्ज कराने वाली सुष्मिता अब बड़े पर्दे पर चमक बिखेरने जा रही है. 18 अक्तूबर को उसकी पहली फीचर फिल्म नवरस कथा कोलाज रिलीज हो रही है. फिल्म में सुष्मिता लीड भूमिका में है.
सुष्मिता सहेला ने प्रभात खबर से बातचीत में बताया कि नवरस कथा कोलाज के माध्यम से सामाजिक कुरीतियों पर चोट किया गया है. कुरीतियों के उन्मूलन पर भी जोर दिया गया है. खासकर फिल्म के जरिये लोगों को घरेलू हिंसा, एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर, तलाक और सोशल मीडिया के दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक किया जा रहा है.
रिलीज से पहले ही फिल्म को 58 नेशनल व इंटरनेशनल अवार्ड
सुष्मिता ने बताया कि फिल्म जीवन के सभी नौ रस पर आधारित है. दर्शक शृंगार, करुण, रौद्र , हास्य आदि रस का आनंद उठाएंगे. वह हीरो की गर्लफ्रेंड की भूमिका में है, जो नौ शेड में है. लीड हीरो प्रवीण हींगोनिया हैं, जो फिल्म के डायरेक्टर व राइटर भी हैं. फिल्म की शूटिंग मुंबई, शिमला व कश्मीर में हुई है. फिल्म रिलीज से पहले ही 58 नेशनल व इंटरनेशनल अवार्ड अपनी झोली में डाल चुकी है. राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल, हिमाचल फिल्म फेस्टिवल में फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म का अवार्ड मिल चुका है. फिल्म की टीम प्रसार के मकसद देश का भ्रमण कर रही है.
इन कलाकारों ने की मंजी हुई भूमिका
सुष्मिता ने बताया कि फिल्म में शाजी चौधरी, शिवा चड्डा, दयानंद शेट्टी, रेवती पिल्लई, सुनीता राजवर, महेश शर्मा, प्राची सिन्हा, अमरदीप झा और उनकी बेटी श्रेया, जय शंकर त्रिपाठी, ईशान शंकर, स्वर हिंगोनिया आदि ने अभिनय किया है. स्वर ध्रुपद प्रोडक्शंस के बैनर तले बनी फिल्म के निर्माता एसकेएच पटेल और प्रवीण हिंगोनिया हैं, जबकि सह-निर्माता अभिषेक मिश्रा हैं.
सुष्मिता को जानिए
सुरखीकल निवासी सबौर हाइ स्कूल से अवकाश प्राप्त प्राचार्य सार्जन कुमार व गुड्डी रानी की बेटी सुष्मिता सहेला ने माउंट कार्मेल भागलपुर से 12वीं तक की पढ़ाई पूरी की. फिर निफ्ट में ऑल इंडिया में 108वां रैंक पाया. बेंगलुरु से निफ्ट की पढ़ाई पूरी कर मुंबई में फैशन डिजाइनर बनी. इसी दौरान एक्टिंग में भाग्य आजमाने लगी. पहली शॉर्ट फिल्म ”दो तरफा” बनायी. फिर सोनी टीवी पर ”मेरे साई” सीरियल में गौरी की भूमिका में लीड रोल में रही. सोनी टीवी पर ही चर्चित शो कथा अनकही से माध्यम से अपनी अभिनय कला का लोहा मनवाया.
इसे भी पढ़ें: Bihar Teacher Transfer: सिर्फ इन शिक्षकों को ट्रांसफर-पोस्टिंग में मिलेगी वरीयता, शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
बिहार को मिलने वाला है एक और टाइगर रिजर्व और जू, पटना, गया, व मुजफ्फरपुर के लिए भी स्पेशल प्लान