Bihar Education News: टीएमबीयू ने जारी किया स्नातक सेमेस्टर-2 की परीक्षा शेड्यूल, दो पालियों में होगा एग्जाम

Bihar Education News: परीक्षा 18 से 27 सितंबर तक होगी. इसमें एमजेसी, एमआइसी व एमडीसी के तहत विषयों की परीक्षा होगी. विषयों को छह ग्रुप में बांटा गया है.

By Radheshyam Kushwaha | September 4, 2024 8:59 PM

Bihar Education News: भागलपुर टीएमबीयू ने चार वर्षीय स्नातक सत्र 2023-27 सेमेस्टर दो की परीक्षा कार्यक्रम बुधवार को जारी कर दिया. परीक्षा 18 से 27 सितंबर तक होगी. इसमें एमजेसी, एमआइसी व एमडीसी के तहत विषयों की परीक्षा होगी. विषयों को छह ग्रुप में बांटा गया है. इसे लेकर विवि से अधिसूचना जारी की गयी है. विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि परीक्षा दो पालियों में होगी. सुबह 10 से दोपहर एक बजे तक होगी. दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर दो से शाम पांच बजे तक होगी.
ग्रुप ए : इंग्लिश, इकोनॉमिक्स, ज्योग्राफी, रूरल इकोनॉमिक्स, साइकोलॉजी, हिंदी

ग्रुप बी : हिस्ट्री, म्यूजिक, गांधियन थाउट, अंगिका
ग्रुप सी : फिजिक्स, केमिस्ट्री, बॉटनी, जूलॉजी, स्टेटिस्टिक
ग्रुप डी : सोशियोलॉजी, परसियन, उर्दू, बांग्ला, आइआरपीएम
ग्रुप ई : पॉलिटिकल साइंस, फिलासफी, मैथिली, संस्कृत
ग्रुप एफ : कॉमर्स, एआईएच एंड कल्चरल, मैथमेटिक्स, होम साइंस

तिथि : प्रथम पाली : द्वितीय पाली
एमजेसी
18 सितंबर : ग्रुप ए—बी
19 सितंबर : ग्रुप सी—डी
20 सितंबर : ग्रुप ई—एफ

एमआइसी
21 सितंबर : ग्रुप ए—बी
23 सितंबर : ग्रुप सी—डी
20 सितंबर : ग्रुप ई —एफ

एमडीसी
25 सितंबर : ग्रुप ए—बी
26 सितंबर : ग्रुप सी—डी
27 सितंबर : ग्रुप ई —एफ

Also Read: Dengue In Bihar: दिल्ली-गुजरात और यूपी से लौटे 11 कामगार डेंगू के हुए शिकार, अलर्ट हुआ स्वास्थ्य विभाग

एमसीए सेमेस्टर चार की परीक्षा 19 सितंबर से

टीएमबीयू ने एमसीए सत्र 2023-25 सेमेस्टर दो व सत्र 2022-24 सेमेस्टर चार का परीक्षा शेड्यूल जारी कर दिया है. परीक्षा 19 सितंबर से शुरू होगी. इसे लेकर विवि ने बुधवार को अधिसूचना जारी की है. बिना विलंब शुल्क के पांच से नौ सितंबर तक परीक्षा फाॅर्म भरायेगा. विलंब शुल्क के साथ 10 से 12 सितंबर तक फाॅर्म जमा लिये जायेंगे. विवि के परीक्षा नियंत्रक डॉ आनंद कुमार झा ने कहा कि पीजी राजनीति विज्ञान विभाग को परीक्षा सेंटर बनाया गया है. विभागाध्यक्ष को केंद्राधीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गयी है. परीक्षा एक पाली में सुबह 11 से दोपहर दो बजे तक होगी. 19 सितंबर को एमसीए सेमेस्टर चार के पेपर डीएसइ की परीक्षा होगी, जबकि सेमेस्टर दो के पेपर सीएससी-5 की परीक्षा 26 सितंबर को होगी. पेपर सीएससी-6 की परीक्षा 28 सितंबर, पेपर सीएससी-7 की परीक्षा 30 सितंबर को होगी. पेपर सीएससी-8 की परीक्षा एक अक्तूबर व एइसी-वन की परीक्षा चार अक्तूबर को होगी.

Next Article

Exit mobile version