22.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भागलपुर को पराजित कर बिहार एकलव्य की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

बिहार एकलव्य की टीम ने ट्रॉफी पर कब्जा जमाया

खेल विभाग बिहार सरकार द्वारा सैंडिस कंपाउंड में आयोजित राज्य स्तरीय अंडर 14 फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मैच में बिहार एकलव्य टीम ने भागलपुर की टीम को 2-1 से पराजित कर ट्रॉफी कर कब्जा जमा लिया. विजेता टीम की ओर से पहला गोल जर्सी नंबर 11 भारत कुमार ने किया. दूसरा गोल जर्सी नंबर 10 रितेश कुमार ने किया. भागलपुर की ओर से एक मात्र गोल जर्सी नंबर 5 संदीप कुमार ने किया. मैन ऑफ द मैच बिहार एकलव्य के वाहिद खान चुने गये. बेस्ट स्कोरर का खिताब पूरे टूर्नामेंट में सर्वाधिक गोल करने वाले बिहार एकलव्य के वाजिद खान को मिला. उन्होंने कुल 12 गोल किये. बेस्ट गोलकीपर का अवार्ड बिहार एकलव्य टीम के नवरत्न कुमार को मिला.

आयुक्त के सचिव और डीईओ ने खिलाड़ियों को किया सम्मानित

भागलपुर के जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा और आयुक्त के सचिव अभय कुमार ने समापन समारोह में संयुक्त रूप से वितेजा और उपविजेता टीम को ट्रॉफी और मेडल दे कर सम्मानित किया गया. इस अवसर पर आयोजित समारोह का मंच संचालन फुटबॉल संघ के सचिव मो फारूख आजम और सादिक हसन कर रहे थे. अतिथियों का स्वागत जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने किया. निर्णायक की भूमिका में नीतीश कुमार, शुभम कुमार, मो सद्दाम हुसैन, विजय हेंब्रम थे. प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए बिहार राज्य खेल प्राधिकरण द्वारा कुल 18 चयनकर्ता एवं तकनीकी पदाधिकारियों को खेल पदाधिकारी ने सम्मानित किया. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी जयनारायण कुमार ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कल 30 जिले के लगभग 525 खिलाड़ियों ने शिरकत की है. यह प्रतियोगिता लगातार 10 दिनों तक लीग कम नाकआउट पद्धति के आधार पर खेली गयी.

18 खिलाड़ी महाराष्ट्र में होनेवाली नेशनल प्रतियोगिता में करेंगे बिहार का प्रतिनिधित्व

प्रतियोगिता में प्रदर्शन के आधार पर कुल कल 24 खिलाड़ियों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया है. चयनित सभी 24 खिलाड़ियों को 15 दिन का प्रशिक्षण दिया जायेगा. फिर महाराष्ट्र में होनेवाली राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए 18 खिलाड़ियों का अंतिम चयन किया जायेगा. कार्यक्रम में जिला भारोत्तोलन संघ के सचिव नीरज राय, फैसल खान, सादिक हसन, असर आलम, आकाश कुमार, कृष्ण कुमार, गोपाल कुमार, रविकांत रंजन, मिथिलेश कुमार, जयंतो राज, राकेश कुमार, किरण कुमारी, संजीव कुमार सिंह, चंद्रभूषण सिंह, श्वेता कुमारी, स्मिता कुमारी, अबू जुलबाब, वरुण कुमार, सतीश चंद्र, मृणाल किशोर, आमिर खान सुनील कुमार, सुनील कुमार शर्मा, निवास कुमार आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें