Bihar Flood 2022: बिहार के भागलपुर में कोसी का कहर, कटाव की भेंट चढ़ रहे घर, नदी में हो रहे विलीन

Bihar Flood 2022: बिहार में बाढ़ से हालात अब गंभीर हो रहे हैं. भागलपुर में कोसी उफान पर है. खरीक के लोकमानपुर से लेकर रंगरा के जहांगीरपुर वैसी तक कोसी नदी तीव्र कटाव कर रही है. सैकड़ों घर नदी में विलीन हो रहे हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2022 11:06 AM

बिहार में बाढ़ (Bihar Flood) ने तबाही मचायी है. भागलपुर में कोसी में उफान है. कोसी में बाढ़ के कारण कई इलाके जलमग्न हो गये हैं. नवगछिया के जहांगीरपुर वैसी में पिछले चार दिनों से कोसी का कहर जारी है. रविवार को तीन और घर नदी में समा गये. अबतक यहां 12 पक्का घर कटाव की भेंट चढ़ चुके हैं.

कटाव की रफ्तार तेज

यहां कटाव की रफ्तार इतनी तीव्र है कि बचाव कार्य का कोई असर नहीं हो रहा है. ग्रामीण बेबसी से कोसी की रौद्र लीला देख रहे हैं. पिछले चार दिनों में मो सिद्दकी, मो मोकरम, मो शकील, मो मोजिम, अनसार, सजीम, शाहबुद्दीन, बबन, मारूफ, मुन्ना और अमीन के घर नदी में ध्वस्त हो चुके हैं.

कटाव के मुहाने पर कई घर

मो नेजाम, मो नेहाल, मो मोती, मो असहाब, साबिर, नजीर, वजीर, इरफान, दाउद, तसीम, कबीर, मुस्ताख, मतीन के घर कटाव के मुहाने पर हैं. अगर यही स्थिति रही तो अगले 24 घंटे में इनलोगों के घर भी जल में विलीन हो जायेंगे. हालांकि यहां दिन-रात बचाव कार्य चलाया जा रहा है. जल संसाधन विभाग के पदाधिकारी लगातार गांव की स्थिति पर नजर रख रहे हैं.

Also Read: Bihar Weather Report: बिहार में झमाझम बारिश, अररिया-किशनगंज समेत कई जिलों में अलर्ट, जानें वेदर रिपोर्ट
कोरचक्का में भीषण कटाव

बता दें कि कोसी नदी की वेगवती धारा ने विगत दो से तीन दिनों में नवगछिया अनुमंडल में कोहराम मचा दिया है. खरीक के लोकमानपुर से लेकर रंगरा के जहांगीरपुर वैसी तक कोसी नदी तीव्र कटाव कर रही है. कटाव की रफ्तार इतनी तीव्र है कि देखते ही देखते तटों से सैकड़ों टन मिट्टी जलविलिन हो जा रही है. लोकमानपुर में कई घर कोसी कटाव में बह गए जबकि रंगरा के जहांगीरपुर वैसी में भी घरों के कोसी कटाव में बह जाने की सूचना है.

कई जगहों पर स्थिति भयावह

ठाकुर जी कचहरी टोला और पुनमा प्रताप नगर के कोरचक्का में स्थिति भयावह है. यहां कटाव के मुहाने पर आ चुके लोग अपने अपने घरों से सामानों को निकाल कर सुरक्षित ठिकाने की तलाश कर रहे हैं. दोनों जगहों पर सिर्फ दिन में बचाव कार्य किया जा रहा है जबकि ग्रामीण दिन रात कटाव निरोधी कार्य करने की मांग कर रहे हैं

Published By: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version