Bihar Flood 2022: भागलपुर में कोसी की तबाही तेज, कहारपुर में रोजाना कटाव की भेंट चढ़ रहे ग्रामीणों के घर
बिहार में बाढ़ से हालात गंभीर हो गये हैं. बिहपुर में आम जनजीवन प्रभावित है. हरिओ पंचायत के कोसी पार गांव कहारपुर के वार्ड नंबर 04 में कोसी का कटाव जारी है. वहीं खरीक में भी कोसी ने तबाही मचाई है.
Bihar Flood 2022: भागलपुर जिला अंतर्गत बिहपुर में बाढ़ से लोगों की परेशानी बढ़ी हुई है. हरिओ पंचायत के कोसी पार गांव कहारपुर के वार्ड नंबर 04 में कोसी का कटाव जारी है. गुरुवार को फिर तीन घर कटाव की भेंट चढ़ गये. मुखिया प्रतिनिधि सच्चिदानंद सिंह, पंसस अंजू देवी व वार्ड सचिव रविशंकर यादव ने बताया कि जगदीश रविदास, पिंटू रविदास और पंकज रविदास के घर कोसी में विलीन हो गये.
स्वास्थ्य उपकेंद्र के बाकी बचे कमरे के पास भीषण कटाव
स्व मंचन रविदास और मटरू रविदास के घर कटाव के मुहाने पर हैं. दोनों घरों से लोग निकल गये हैं. उधर स्वास्थ्य उपकेंद्र के बाकी बचे कमरे के पास भीषण कटाव हो रहा है. अस्पताल का एक कमरा बचा हुआ है. कटाव के मुहाने पर आये घरों को लोग तोड़ कर सामान बाहर निकाल रहे हैं. ग्रामीणों ने कहा हमलोग भगवान भरोसे हैं. अभी तक हमलोगों को देखने कोई नहीं आया है और न ही किसी तरह की सहायता ही मिली है. जिन लोगों के घर कट गये हैं, वे रेलवे लाइन के किनारे रहने को मजबूर हैं.
खरीक में कोसी का जलस्तर बढ़ने से कटाव तेज
खरीक में कोसी का जलस्तर बढ़ने से तटीय इलाकों में कटाव की रफ्तार तेज हो गयी है. सिहकुंड और लोकमानपुर में भीषण कटाव शुरू हो गया है. कटाव की रफ्तार इतनी तेज है कि कई लोग अपने घरों को तोड़कर खुद हटा रहे हैं. लोकमानपुर में फ्लड फाइटिंग से तत्कालिक काम किया जा रहा है जो कटाव रोकने के लिए पर्याप्त नहीं है. वहीं सिहकुंड में कटाव की विभीषिका से जूझ रहे लोगों को बचाने के लिए अब तक कोई मुकम्मल प्रयास नहीं किया गया है.
Also Read: Weather Forecast LIVE Update: बिहार में गंडक नदी पर बांध टूटा, दिल्ली में बारिश, जानें मौसम का हाल
सिहकुंड में दो घर कोसी में समाये, कटाव के मुहाने पर सात घर
सिहकुंड में आधा दर्जन घर कटाव के मुहाने पर हैं. शंभु राय व मुकेश राय के घर कोसी में समा गये. बाढ़ संघर्षात्मक बल की ओर से सुचारू रूप से काम नहीं हो रहा है.लोकमानपुर सिहकुंड के ग्रामीणों का कहना है कि शिव कुंड में अब तक बचाव कार्य शुरू नहीं हो सका है.