Bihar Flood 2022: भागलपुर के नवगछिया अंतर्गत रंगरा प्रखंड के जहांगीरपुरवैसी में कोसी का कटाव एक बार फिर तेज हो गया है. मो. मतीन, मो मंटू व मो अशफाक के घर कटाव की भेंट चढ़ गये. जहांगीरपुर वैसी व साधोपुर सहित लगभग आधा दर्जन तटवर्ती गांवों में दहशत का माहौल है.
नवगछिया के जहांगीरपुरवैसी में कोसी का कटाव फिर से तेज हो गया है. कई लोगों के घर नदी में विलीन हो गये. वहीं ग्रामीणों को सुरक्षित स्थानों पर जाकर शरण लेना पड़ रहा है. pic.twitter.com/oozAqsOjB2
— Rajesh Kumar Ojha (@RajeshK_Ojha) August 2, 2022
कटाव पीड़ित परिवारों के सामने भोजन की समस्या उत्पन्न हो गयी है. कई लोग अपने घरों को तोड़कर सामान बाहर निकाल रहे हैं और उन्हें सुरक्षित स्थान पर ले जा रहे हैं. जल संसाधन विभाग की ओर से जीओ बैग और हाथीपांव तकनीक से कटाव निरोधी काम कराया जा रहा है.
पिछले चार माह से जहांगीरपुरवैसी में कटाव हो रहा है. सैंकड़ों घर बाढ़ की मार झेल रहे हैं. वहीं प्रशासन की ओर से किये जा रहे तमाम प्रयासों से ग्रामीण नाराज दिखते हैं. कटाव रोधी कार्य भी असर नहीं दिखा पा रहे हैं.
Also Read: Bihar : स्टेशन पर मर चुकी थी मां, अंजान मासूम शव से ही खेलता रहा, लोगों ने कलेजे से चिपका देखा तो…
कटाव की मार झेल रहे विस्थापित परिवार किसी तरह उंचे जगहों पर जाकर शरण लिये हुए हैं. रिंग बांध पर शरण लिये लोगों को भोजन-पानी तक की समस्या से जूझना पड़ रहा है. शौच के लिए भी काफी परेशानी होती है. अनुमंडल पदाधिकारी ने रिंग बांध पर आश्रय लिये लोगों के पेयजल के लिए चापाकल लगाने के निर्देश तो दिया था लेकिन इसका पालन नहीं किया गया. जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता दिनेश कुमार ने बताया कि फ्लड फाइटिग कार्य के लिए सहायक अभियंता व जेई जहांगीरपुर बैसी में कैंप कर रहे हैं.
इस्माइलपुर-बिंदटोली के बीच गंगा के जलस्तर में लगातार वृद्धि हो रही है. जल संसाधन विभाग ने तटबंध पर हाइ अलर्ट जारी कर दिया है. पिछले तीन-चार दिनों से रंगरा चौक प्रखंड के झल्लू दास टोला दियारा की अप स्ट्रीम में लगातार मिट्टी धंसान के साथ कटाव हो रहा है. यहां फ्लड फाइटिंग के तहत कराया जा रहा काम भी नदी में समा रहा है.
विभाग के अधीक्षण अभियंता ई शशिकांत सिन्हा ने इस्माइलपुर से बिंद टोली तटबंध का जायजा लिया. उन्होंने कहा कि अभी किसी भी जगह पर कटाव नहीं हो रहा है. अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये हैं. झल्लू दास टोला में फ्लड फाइटिंग के तहत संवेदक से कार्य कराया जा रहा है.
(नवगछिया से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट)
Published By: Thakur Shaktilochan