10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bihar Flood: भागलपुर व मुंगेर के शहरी क्षेत्रों में घुसा पानी, सुपौल में कोसी बराज के 19 फाटक खोले गये

Bihar Flood Update: बिहार में फिर एकबार बाढ़ ने दस्तक दे दी है. कोसी-सीमांचल व अंग क्षेत्र में बाढ़ से हाहाकार शुरू हो गया है. लोग घरों से पलायन करने लगे हैं. जानिये नदियों के जलस्तर का ताजा अपडेट

Bhagalpur Flood Update: कोसी-सीमांचल व अंग क्षेत्र में बाढ़ ने एक बार फिर जोरदार दस्तक दी है. गंगा-कोसी फिर उफना गयी है, साथ ही इसकी सहायक नदियां भी उफान पर हैं. सैकड़ों गांव में बाढ़ का पानी फैल चुका है. मुंगेर व भागलपुर के शहरी क्षेत्रों में भी बाढ़ का पानी घुस गया है. पानी की रफ्तार काफी तेज है. भागलपुर के सबौर व नाथनगर इलाके में परेशानी बढ़ गयी है.

सुपौल : कोसी बराज के 19 फाटक खोले गये

दो दिनों से कोसी नदी के जल अधिग्रहण क्षेत्रों में हो रही भारी बारिश से कोसी नदी उफान पर है. सुपौल में शनिवार की सुबह कोसी का डिस्चार्ज बढ़ कर 01.73 लाख क्यूसेक के पार हो गया. कोसी के बढ़ते जलस्तर को देखते हुए बराज के 19 फाटक खोल दिये गये हैं. किशनपुर प्रखंड की दुबियाही पंचायत में बेलागोठ बस्ती का सैकड़ों घर नदी में समा चुका है. वहीं कटाव भी तेजी से हो रहा है.

मुंगेर में गंगा डेंजर लेवल के करीब

मुंगेर में गंगा डेंजर लेवल से मात्र 69 सेंटीमीटर नीचे बह रही है. एक ओर जहां कई गांवों के संपर्क पथ पर बाढ़ के पानी ने डेरा जमा लिया है, वहीं कई गांव बाढ़ की जद में आ गये हैं. पानी का फैलाव खड़गपुर, असरगंज, जमालपुर व धरहरा बहियार में भी तेजी से फैलता जा रहा है. दियारा क्षेत्र के टीकारामपुर, जाफरनगर, कुतलुपुर के दर्जनों गांव बाढ़ की जद में आ चुकी है. बड़ी संख्या में लोग नाव के सहारे बेगूसराय, मुंगेर व लखीसराय की ओर पलायन करने लगे हैं.

Also Read: Bihar Flood: बिहार में बाढ़ से तबाही शुरू, बंगाल में फरक्का बराज के 63 गेट खोले गये, जानें ताजा हाल
गंगा का पानी चंडिका स्थान में घुसा

मुंगेर में गंगा का पानी चंडिका स्थान में चार दिन पूर्व ही घुस आया है. अब तो चंडिका स्थान में लगभग 4 फीट पानी है. इसके कारण गर्भगृह के साथ ही सोमवार को दूसरा गेट भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से चंडिका स्थान प्रबंधन ने बंद करा दिया है. हालांकि मंदिर के मुख्य द्वार को अभी बंद नहीं किया गया है.

कटिहार : बाढ़ का विकराल रूप, आवागमन बाधित

कटिहार में भी बाढ़ ने विकराल रूप धारण कर लिया है. बरारी, मनिहारी सहित कई प्रखंडों में बाढ़ का पानी फैलने से करीब 60 हजार की आबादी परेशान है. बरारी की मोहनाचांदपुर पंचायत में एक सप्ताह से बाढ़ का पानी घुसने से आवागमन बाधित है.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel