Bihar Flood: बिहार के 12 जिलों में बाढ़ की अभी क्या है स्थिति? सैकड़ों गावों पर मंडरा रहा खतरा
Bihar Flood: बिहार के 12 जिलों में बाढ़ के हालात जानिए. बाढ़ का पानी कहां किस इलाके को प्रभावित कर रहा है उसकी पूरी जानकारी और आने वाले संकट को जानिए.
Bihar Flood: नेपाल में हुई जोरदार बारिश ने बिहार में बाढ़ की स्थिति को और भयावह बना दिया है. उत्तर बिहार के 20 जिलों में बाढ़ का खतरा बढ़ा है. कोसी और गंडक बराज से रिकॉर्ड मात्रा में पानी छोड़े गए जिसका असर अब कई जिलों में देखने को मिल रहा है. तटबंधों पर दबाव बढ़ा है जिससे कई जगहों पर तटबंध टूट गए हैं. जिससे बाढ़ का पानी तेजी से गांवों में फैल रहा है. सूबे की नदियां उफनाई हैं और इससे लोगों के संकट अब गहरा रहे हैं.
तीन दिनों में और बिगड़ सकते हैं हालात….
बिहार में कोसी और गंडक का पानी जिस हिसाब से बढ़ा है उससे आने वाले दिनों में मुश्किलें बढ़ी ही रहेंगी. पानी अब गांवों में फैल रहा है. जिससे लोग सहमे हुए हैं. नदी किनारे बसे गांवों में तटबंध के अंदर से लोग अब पलायन शुरू कर चुके हैं. हजारों गावों पर खतरा मंडरा रहा है. जहां तटबंध टूट रहे हैं वहां की स्थिति तेजी से बिगड़ रही है. प्रशासन भी मुस्तैदी से राहत व बचाव कार्य में जुटी है. लेकिन अगले 72 घंटे बेहद अहम होंगे. स्थिति आगे और बिगड़ने के प्रबल आसार हैं.
ALSO READ: Photos: सुपौल में कोसी से तबाही की 20 तस्वीरें देखिए, सुबह होते ही मचा कोहराम, घर छोड़कर भागे लोग
जानिए अपने जिले का हाल…
- सुपौल: कोसी बराज पर पानी घट रहा. कई गांवों में पसरा पानी. लगभग एक दर्जन स्परों पर दबाब बढ़ा.
- सहरसा: हेमपुर काली स्थान के पास 76 किलोमीटर के पास कोसी पूर्वी तटबंध पर दबाव है. कोसी पूर्वी तटबंध के 74.40 स्पर ध्वस्त हो गए हैं.
- पूर्णिया: बनमनखी की बोहरा पंचायत के वार्ड नंबर 1,2,3 और 4 को जोड़ने वाली सड़क का पुल ध्वस्त हो गया.
- कटिहार: महानंदा डेंजर लेवल के काफी ऊपर बह रही है. 100 से अधिक घरों में पानी घुस चुका है.
- मधेपुरा: तीन दर्जन घर नदी में विलीन हो गये. स्थिति और बिगड़ने की संभावना है.
- भागलपुर: गंगा और कोसी का पानी बढ़ रहा. खरीक के चोरहर तटबंध कई जगहों पर क्षतिग्रस्त. कई गावों में पानी फैलने की आशंका.
- गोपालगंज: निचले इलाके के 43 गांव बाढ़ के पानी से घिर गए हैं. सड़कें डूब गयी हैं. 50 हजार से अधिक लोग प्रभावित हैं.
- मोतिहारी: लालबकेया का पानी हीरापुर गांव के पास प्रवेश करके नीचे इलाके में फैल गया है. आधा दर्जन गांवों की सड़कें डूबी.
- दरभंगा: किरतपुर प्रखंड के भूभौल गांव के पास कोसी का तटबंध टूट गया है. कई गांवों में बाढ़ का पानी फैल चुका है.
- सीतामढ़ी: सुरसंड, बेलसंड और मेजरगंज में बाढ़ की स्थिति गंभीर है. बेलसंड के मघकौल में बागमती का तटबंध टूट गया.
- बेतिया: सिकटा में त्रिवेणी का कैनाल टूटा. रक्सौल मार्ग से संपर्क भंग. नौतन और योगापट्टी के दियारा में पानी फैला है.
- मधुबनी: मधेपुर की कई पंचायतों में पानी घरों में घुस गया है.
कोसी और गंडक बराज से रिकॉर्ड पानी छोड़े गए
गौरतलब है कि नेपाल में हुई भारी बारिश से बीते दो दिन बिहार के लिए काफी संकट भरे रहे. कोसी बराज से 56 साल के बाद सबसे अधिक पानी छोड़ा गया. जिससे कोसी का पानी कई जिलों में फैलने लगा है. कोसी-सीमांचल के क्षेत्र में अधिक तबाही देखने को मिल रही है. जबकि गंडक का पेट भरने से भी कई जिले प्रभावित हुए हैं.