14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Flood: घर में घुसे बाढ़ के पानी में डूबने से मासूम की मौत, पंखे में दौड़ रहे करंट से अधेड़ की गयी जान

Bihar Flood: बिहार में बाढ़ का संकट गहरा चुका है. इस दौरान बाढ़ का पानी घर में घुसा तो इसमें डूबने से मासूम की मौत हो गयी. करंट से भी अधेड़ की जान चल गयी.

Bihar Flood: बिहार के दर्जन भर जिले बाढ़ का दंश झेल रहे हैं. गंगा का जलस्तर बढ़ने से कई इलाकों में पानी फैल गया है. बाढ़ प्रभावित इलाके से लोग पलायन कर रहे हैं. वहीं इस दौरान डूबने की घटना भी बढ़ी है. कई लोगों की मौत गहरे पानी में डूबने से हो गयी है. बाढ़ का पानी घर तक पहुंचा तो बच्चे भी इसकी चपेट में पड़ रहे हैं. बाढ़ के पानी में डूबने से कई जगहों पर मासूमों की मौत हो गयी. वहीं करंट की चपेट में पड़कर भी बाढ़ पीड़ित की मौत हुई है.

बाढ़ के पानी में डूबने से पांच वर्षीय बच्चे की मौत

समस्तीपुर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से एक पांच वर्षीय बच्चे की मौत हो गयी. घटना धरनीपट्टी पश्चिमी पंचायत के हरदासपुर गांव की है. मृतक बच्चे की पहचान सत्येन्द्र महतो के पुत्र प्रिंस कुमार के रूप में हुई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शब को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. घटना के संबंध में बताया गया है कि बच्चा घर में चौकी पर सोया हुआ था और उसकी मां दूसरे घर कुछ सामान लेने गयी थी. इसी दौरान बच्चा चौकी से नीचे बाढ़ के पानी में गिर कर डूब गया. बच्चे की मौत से गांव में कोहराम मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

ALSO READ: Bihar Train: भागलपुर-जमालपुर के बीच ट्रेनों का आना-जाना पूरी तरह हुआ बंद, बाढ़ का पानी पटरी तक पहुंचा

पानी में डूबने से चार वर्षीय बच्चा, तो बाढ़ के पानी में करेंट लगने से अधेड़ की मौत

मुंगेर में भी बाढ़ जानलेवा हो गया है. दो दिनों में तीन की मौत बाढ़ के कारण हो गयी. शनिवार को जहां टीकारामपुर पंचायत के बुद्धन मरर टोला में चार वर्षीय बच्चा की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गयी. वहीं बरियारपुर प्रखंड के ब्रह्मस्थान में बाढ़ के पानी में डूबे घर के पंखे में करेंट दौड़ने से एक अधेड़ की मौत हो गयी. इससे पूर्व शुक्रवार को भी कुतलुपुर पंचायत के जमीनडिगरी गांव में बाढ़ के पानी में डूबने से 69 वर्षीय रणवीर सिंह की मौत हो गयी थी.

बाढ़ के पानी में डूबने से चार वर्षीय बच्चे की मौत

सदर प्रखंड की टीकारामपुर पंचायत के बुद्धन मरर टोला में शनिवार की सुबह घर के बाहर खेल रहे एक बच्चे की मौत बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी. बताया जाता है कि रामप्रवेश सिंह की पत्नी प्रेमी देवी शनिवार की सुबह पानी लाने के लिए गांव में गयी थी. जबकि उसका चार वर्षीय बेटा शीतल कुमार घर के बाहर खेल रहा था. जहां पर बाढ़ का पानी तीन से चार फीट जमा हुआ था. खेलने के दौरान बच्चा बाढ़ के पानी में गिर गया और डूब गया. जब प्रेमा देवी घर पहुंची तो बेटे की खोजबीन करने लगी. उसके हो-हल्ला होने पर ग्रामीण जुटे और घर के बाहर फैले बाढ़ के पानी में बच्चे की खोज करने लगे. कुछ देर बाद बच्चे को पानी से बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

डूबे घर के पंखे में दौड़ रही थी करेंट, चपेट में आने से अधेड़ की मौत

बरियारपुर प्रखंड के ब्रह्मस्थान में पानी के डूबे घर के पंखे में दौड़ रही करेंट की चपेट में आने से शनिवार की सुबह एक अधेड़ की मौत हो गयी. बताया जाता है कि असरगंज प्रखंड के पनसाय निवासी प्रीतम राम अपनी पत्नी दीपा देवी व बाल-बच्चों के साथ ब्रह्मस्थान में जमीन लेकर उस पर झोपड़ी बना कर रहता था. गांव पूरी तरह से बाढ़ में डूब गया है. शनिवार की सुबह प्रीतम राम किसी काम से अपने झोपड़ीनुमा घर में गया. जिसमें पानी भरा हुआ था. उसने किसी काम से हाथ ऊपर किया तो हाथ पंखा में सट गया और वह करेंट की चपेट में आ गया. किसी तरह ग्रामीणों ने उसे छुड़ाया और बरियारपुर पीएचसी ले गया. जहां से उसे सदर अस्पताल मुंगेर लाया गया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत घोषित करते ही परिजन दहाड़ कर रोने लगा. मृतक हलवाई का काम कर किसी तरह गुजर-बसर कर रहा था.

भागलपुर में तालाब में डूबने से वृद्ध की मौत

भागलपुर में सनोखर थाना क्षेत्र के हुकमा गांव स्थिति बहरिया तालाब में डूबने से गांव के कैलाश यादव (62) की मौत हो गयी. परिजनों ने बताया शनिवार की सुबह घर से शौच के लिए निकला था. काफी देर तक वापस घर नहीं आने पर परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. गांव के पास बहरिया तालाब में वृद्ध का शव निकाला, तो पहचान कैलाश यादव के रूप में हुई. सूचना पर सनोखर पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भागलपुर भेजा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें