22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Flood: भागलपुर के नवगछिया में रोज गहरा रहा कटाव का खतरा, घरों को खाली कर पलायन कर रहे लोग

भागलपुर के नवगछिया अंतर्गत गोपालपुर में रिंग बांध टूटने के बाद कई इलाके जलमग्न हो गए हैं. बाढ़ का खतरा रोज बढ़ता ही जा रहा है. एक और स्पर पर खतरा मंडराया है.

Bihar Flood News: भागलपुर जिला के नवगछिया अनुमंडल के गोपालपुर में रिंग बांध ध्वस्त होने के बाद लोगों की मुश्किलें बढ़ी हुई है. मंगलवार को इस्माईलपुर-बिंद टोली तटबंध के स्पर संख्या आठ के पास गंगा नदी के पानी के दवाब के कारण बांध ध्वस्त हुआ तो गंगा का पानी कई गांवों में फैल गया. बांध कटने से यहां पिछले कुछ दिनों से तबाही मची हुई है. इधर, प्रशासन की तैयारियों के बीच लोगों की मुश्किलें और बढ़ती दिख रही है. शुक्रवार को स्पर संख्या एक के अप स्ट्रीम में कटाव शुरू हुआ तो अफरा-तफरी मच गयी. वहीं शनिवार को स्पर संख्या नौ पर भी दवाब बढ़ गया है. लोग अपने घरों को खाली करने में जुट गए. प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और युद्धस्तर पर बचाव कार्य शुरू किया गया है.

स्पर नंबर 9 पर भी कटाव का खतरा मंडराया

गोपालपुर थाना क्षेत्र में रिंग बांध स्पर संख्या आठ पहले ही ध्वस्त हो चुका है. जिससे बाढ़ की तबाही मची हुई है. अब स्पर संख्या 9 पर भी पानी का दवाब बढ़ने की सूचना है. ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार, यहां स्पर संख्या नौ धंस गया है. इसकी सूचना मिलने पर नवगछिया के एसपी पूरण कुमार झा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे. वहीं भागलपुर के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी के भी जल्द ही पहुंचने की सूचना मिली है.

ALSO READ: Bihar News: बांका में पुल निर्माण के लिए बना डायवर्सन टूटा, बांका-अमरपुर मुख्य मार्ग पर वाहनों का परिचालन बंद

इस्माइलपुर स्थित स्पर संख्या 1 के अप स्ट्रीम में भी कटाव

इधर स्पर संख्या 9 के पास भी कटाव की आहट के बाद लोगों में अफरा-तफरी मची है. लोग अपने अपने घरों को खाली करने में जुट गए हैं. बता दें कि इस्माईलपुर स्थित स्पर संख्या एक के अप स्ट्रीम में शुक्रवार को कटाव शुरू होने से अफरा-तफरी मच गयी थी.जल संसाधन विभाग के अभियंताओं को इसकी सूचना दी गयी. जिसके बाद बालू भरी बोरियों व बांस बल्ले से फ्लड फाइटिंग का कार्य किया जा रहा है.

क्या बोले पदाधिकारी?

नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार ने बताया कि 9 नंबर स्पर पर कटाव की सूचना मिलने पर प्रशासन की टीम यहां पहुंची है. लोगों को भयभीत नहीं होने के लिए समझाया गया है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल को सूचित किया गया. दो बड़े नावों पर बालू की बोरियां भिजवा दी गयी है. युद्धस्तर पर काम किया जा रहा है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के इंजीनियर का कहना है कि स्थिति नियंत्रण में है. जो क्षति हुई है उसे रिस्टोर किया जा रहा है. तटबंध के किनारे बसे लोगों को अनुरोध किया जा रहा है कि वो खाली कर दें और तटबंध को सुरक्षित रखने में सहयोग करें. अगर तटबंध पर से अवैध निर्माण हटाया नहीं गया तो प्रशासन बलपूर्वक खाली कराएगा.

गंगा का जलस्तर बढ़ रहा, गांव में फैल रहा पानी

बता दें कि इस्माईलपुर-बिंद टोली में गंगा नदी खतरे के निशान से 90 सेंमी ऊपर बह रही है. जानकारी के अनुसार जलस्तर में वृद्धि हो रही है. जिससे सैदपुर महादलित टोला के पास पीडब्लूडी सड़क पर पानी का काफी दबाव देखा जा रहा है. पानी का फैलाव लत्तीपाकर अभिया बाजार तक हो गया है. बाढ़ के पानी के घरों में घुसने से सैदपुर, गोढ़ियारी, गोपालपुर, डिमाहा व अभिया गांव के ग्रामीण अलर्ट हैं. जलस्तर में अगले कुछ दिनों तक वृद्धि की संभावना से जहां तटवर्ती गांव के लोग परेशान हैं. जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के द्वारा तटबंध की निगरानी बढ़ा दी गयी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें