18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में गंगा खतरे के निशान से ऊपर कहां बह रही? कोसी-सीमांचल व पटना की नदियों का भी जानिए जलस्तर…

बिहार में गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. कोसी-सीमांचल की नदियों में उतार-चढ़ाव जारी है. जानिए क्या है नदियों का हाल...

Bihar Flood News: बिहार की नदियों का जलस्तर बढ़-घट रहा है. पूर्व बिहार, कोसी और सीमांचल की नदियों का भी कुछ ऐसा ही हाल है. खगड़िया में कोसी-बागमती बढ़ रही है तो सुपौल में तटबंध पर कोसी का दबाव है. कई जिलों में नदियों का जलस्तर घट रहा है तो कटाव की समस्या गहरा रही है. कटिहार में महानंदा चेतावनी स्तर के ऊपर बह रही है. भागलपुर में गंगा नदी का जलस्तर स्थिर है जबकि कोसी नदी बढ़ रही है.

भागलपुर में गंगा और कोसी का जलस्तर

गंगा नदी बेसिन में बारिश कम होते ही इसका असर गंगा नदी के जलस्तर पर पड़ने लगा है. जल संसाधन विभाग द्वारा बुधवार को जारी सूचना के अनुसार भागलपुर का जलस्तर स्थिर रहा. नदी का जलस्तर 31.91 मीटर रहा. भागलपुर में गंगा नदी का खतरे का निशान 33.68 मीटर है. फिलहाल नदी का जलस्तर खतरे के निशान से 1.77 मीटर कम है. इधर, नेपाल में हो रही बारिश के कारण नवगछिया से सटे कुरसेला घाट पर कोसी नदी का जलस्तर 0.07 मीटर बढ़ कर 29.50 मीटर तक पहुंच गया. कोसी नदी खतरे के निशान 30 मीटर से फिलहाल आधा मीटर दूर है.

ALSO READ: Bihar Weather: भागलपुर समेत इन जिलों में बारिश कब से होगी? जानिए गर्मी और उमस से सामना कबतक होगा…

पटना, बक्सर और मुंगेर में गंगा का जलस्तर

इधर, गंगा के जलस्तर की बात करें तो बुधवार को इलाहाबाद में जलस्तर स्थिर रहा. वहीं वाराणसी व बक्सर में जलस्तर में वृद्धि हुई. पटना के दीघाघाट व गांधी घाट समेत मोकामा से सटे हाथिदा व मुंगेर में जलस्तर कम हुआ है. भागलपुर व कहलगांव में जलस्तर स्थिर है. गुरुवार को भागलपुर में जलस्तर कम हो सकता है.

कटिहार में महानंदा समेत अन्य नदियों का हाल

कटिहार में महानंदा नदी के जलस्तर में बुधवार को भी मामूली कमी दर्ज की गयी है. जबकि बरंडी, कोसी व कारी कोसी नदी के जलस्तर में वृद्धि जारी रही है. गंगा नदी का जलस्तर रामायणपुर स्थिर है तथा काढ़ागोला घाट पर चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही है. जबकि बरंडी व कारी कोसी नदी का जलस्तर भी चेतावनी स्तर से ऊपर बह रही है. जिस तरह से कोसी नदी का जलस्तर बढ़ है. उससे लगता है कि कभी भी कोसी का जलस्तर चेतावनी स्तर से ऊपर हो जायेगी. नदियों के जलस्तर में उतार चढ़ाव के बाद भी बाढ़ का पानी निचले इलाके में फैलने लगी है. घटते बढ़ते जलस्तर से लोगों के बीच बाढ़ एवं कटाव को लेकर दहशत भी होने लगी है.

कारी कोसी में मामूली बढ़त जारी…

कटिहार में गंगा, बरंडी, कोसी व कारी कोसी नदी के जलस्तर में बुधवार को भी वृद्धि जारी रही है. गंगा नदी के रामायणपुर में मंगलवार और बुधवार को जलस्तर लगभग समान ही रहा. इसी नदी के काढ़ागोला घाट पर जलस्तर में बढ़ोतरी दर्ज की गयी. कोसी नदी के कुरसेला रेलवे ब्रिज पर पानी का बहाव बढ़ा है. एनएच 31 से बाघमारा पचखुटी गांव को जोड़ने वाले सड़क पर बाढ़ का पानी चढ़ने से आवागमन ठप हो गया है. बाघमारा पचखुटी गांव का नाव से आवागमन करने का साधन रह गया है. मधेली गांव के समीप ठोकर पर गंगा नदी के पानी का दबाब बढ़ता जा रहा है. कटरिया गांव के समीप बने तटबंध पर बाढ़ का दबाब बढ़ गया है.

सुपौल में कोसी का जलस्तर

नेपाल में भारी बारिश होने के कारण कोसी नदी के जलस्तर में एक बार फिर वृद्धि होने लगी. सुपौल में पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर बसे लोगों के घर-आंगन में पानी पहुंचने लगा. जिस कारण उनलोगों की परेशानी बढ़ने लगी है. पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर ढोली, बनैनिया, लौकहा व भपटियाही पंचायत के ग्रामीणों का कहना है कि कोसी नदी के जलस्तर में मंगलवार की रात में अचानक वृद्धि होने के कारण उन लोगों के घर आंगन में बाढ़ का पानी पहुंच गया. लेकिन बुधवार को फिर बाढ़ का पानी घटने लगा. जिसके कारण पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर रहने वाले ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है.

Bihar Trending Video: भागलपुर में झोपड़ी में भी चल रहे सरकारी अस्पताल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें