Bihar Flood: बिहार में नदियों के जलस्तर में उतार चढ़ाव जारी है. कहीं बाढ़ का खतरा तो कहीं कटाव चिंता का विषय बनी हुई है. कोसी-सीमांचल इलाके में नदियों का पानी गांव में प्रवेश कर गया वहीं कटाव की जद में भी कई जिलों में गांव के घर आ गए हैं. बीते 24 घंटे के दौरान भागलपुर में गंगानदी के जलस्तर में 40 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी हुई. मंगलवार दोपहर दो बजे भागलपुर शहर में नदी का जलस्तर 30.46 मीटर रिकॉर्ड किया गया.
भागलपुर में फिलहाल गंगा का जलस्तर खतरे के निशान से 3.22 मीटर दूर है. जिले में गंगा का खतरे का निशान 33.68 मीटर है. अब तक जलस्तर में सर्वाधिक वृद्धि 2021 में हुई थी, जब गंगा का जलस्तर 34.86 मीटर पहुंच गया था. जलस्तर बढ़ने से गंगा का पानी निचले इलाके में फैलने लगा है. शहर के बरारी पुलघाट, विसर्जन घाट, बरारी वाटर वर्क्स, बूढ़ानाथ घाट व विश्वविद्यालय घाट में पानी ऊपर चढ़ा है. जल संसाधन विभाग बिहार द्वारा जारी सूचना के अनुसार गंगा का जलस्तर बढ़ने का सिलसिला अगले 24 घंटे तक जारी रहेगा. हालांकि गंगानदी का जलस्तर यूपी के प्रयागराज व वाराणसी में कम होने लगा है. वहीं बिहार के बक्सर, पटना, मुंगेर व सुलतानगंज में जलस्तर बढ़ रहा है.
इधर, कुरसेला में कोसी नदी का जलस्तर 27.61 मीटर से 26 सेंटीमीटर की बढ़ोतरी के साथ 27.87 मीटर तक पहुंच गया है. कोसी नदी फिलहाल खतरे के निशान 30 मीटर से 2.13 मीटर कम है. जबकि नवगछिया के विजयघाट पुल के पास कोसी नदी का जलस्तर 29.47 मीटर रिकॉर्ड किया गया.
Also Read: बिहार: तबादले रद्द करने के फैसले पर नीतीश कुमार का बड़ा बयान, अविश्वास प्रस्ताव पर भी बोले सीएम..
कटिहार जिले के सभी प्रमुख नदियों के जलस्तर वृद्धि मंगलवार को उतार चढ़ाव रहा है. महानंदा नदी का जलस्तर में मंगलवार को दोपहर के बाद फिर से एक बार वृद्धि शुरू हो गयी है. झौआ, बहरखाल, आजमनगर, धबोल, कुर्सेल व दुर्गापुर में दोपहर के बाद से जलस्तर बढ़ रही है. हालांकि इस नदी के घटते-बढ़ते जलस्तर से कई क्षेत्रों में कटाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. दूसरी तरफ गंगा, कोसी व बरंडी नदी के जलस्तर इजाफा दर्ज की गयी है. रिपोर्ट के मुताबिक बरंडी नदी के जलस्तर में भी मामूली वृद्धि दर्ज की गयी है. गंगा व कोसी नदी के जल स्तर बढ़ने के बावजूद अधिकांश नदियों का जलस्तर चेतावनी स्तर से काफी नीचे है. जल स्तर में वृद्धि होने से लोगों के बीच बाढ़ व कटाव को लेकर दहशत भी होने लगी है.
बता दें कि पिछले कई वर्षों से कमोवेश हर साल कटिहार जिला बाढ़ की त्रासदी झेलता रहा है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अनुसार महानंदा नदी झौआ में मंगलवार की सुबह जलस्तर 29.20 मीटर था, जो शाम में बढ़कर 29.37 मीटर हो गया. इसी नदी के बहरखाल में 28.86 मीटर था, जो बढ़कर 28.98 मीटर हो गया. कुर्सेल में मंगलवार की सुबह 29.25 मीटर था, जो शाम बढ़कर 29.42 मीटर हो गया. इसी नदी के दुर्गापुर में जलस्तर बढ़ रही है. मंगलवार को यहां का जलस्तर 26.13 मीटर था, जो 12 घंटे बाद 26.15 मीटर ही रहा है. गोविंदपुर में इस नदी का जलस्तर 25.55 मीटर था, जो मंगलवार की शाम जलस्तर घटकर 25.51 मीटर हो गया. यह नदी आजमनगर व धबोल में भी बढ़ रही है. आजमनगर में इस नदी का जलस्तर 28.00 मीटर था. मंगलवार की शाम यहां का जलस्तर बढ़कर 28.10 हो गया. धबौल में इस नदी का जलस्तर 27.40 मीटर दर्ज किया गया है. यहां का जलस्तर 12 घंटे के बाद शाम में बढ़कर 27.46 मीटर हो गया है.
गंगा, ब लरंडी व कोसी नदी के जलस्तर में भी पिछले कई दिनों से लगातार बढ़ रही है. बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल की ओर से मंगलवार की शाम को जारी रिपोर्ट के मुताबिक गंगा नदी के रामायणपुर में मंगलवार की सुबह 25.06 मीटर दर्ज किया गया, जो शाम में बढ़कर 25.15 मीटर हो गया. इसी नदी के काढ़ागोला घाट पर जलस्तर 27.38 मीटर दर्ज किया गया था, जो 12 घंटे बाद मंगलवार की शाम बढ़कर 27.45 मीटर हो गया. कोसी नदी का जलस्तर कुरसेला रेलवे ब्रिज पर मंगलवार की सुबह 27.80 मीटर दर्ज की गयी. शाम में यहां का जलस्तर बढ़कर 27.97 मीटर हो गया है. बरंडी नदी का जलस्तर एनएच 31 डूमर में 28.11 मीटर दर्ज किया गया. मंगलवार की शाम यहां का जलस्तर बढ़कर 28.17 मीटर ही रहा है.