बिहार में बाढ़ : कोसी-पूर्व बिहार में पानी में डूबने से आधा दर्जन लोगों की मौत
भागलपुर : कोसी-पूर्व बिहार में पानी में डूबने का सिलसिला जारी है. बाढ़ के कारण पानी लोगों के घर तक पहुंच चुका है. असावधानीवश ऐसी घटनाएं घट रही हैं. सोमवार को भी विभिन्न इलाके में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी.
भागलपुर : कोसी-पूर्व बिहार में पानी में डूबने का सिलसिला जारी है. बाढ़ के कारण पानी लोगों के घर तक पहुंच चुका है. असावधानीवश ऐसी घटनाएं घट रही हैं. सोमवार को भी विभिन्न इलाके में आधा दर्जन लोगों की मौत हो गयी.
सहरसा के महिषी क्षेत्र के तेलवा पश्चिमी पंचायत के पीपरपांती निवासी मोहम्मद मंसूर के 18 वर्षीय पुत्र शमशाद की भुतही बलान की तेज धारा में डूबने से मौत हो गयी.
खगड़िया के चौथम थाना क्षेत्र के सहोरबा गांव में सोमवार को कोसी नदी के बाढ़ के पानी डूब कर एक बालक की मौत हो गयी. मृत बालक की पहचान सहोरबा गांव के जयप्रकाश राम का 10 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार के रूप की गयी.
नवगछिया के परबत्ता थाना क्षेत्र के राघोपुर महादेवपुर गंगा घाट पर सोमवारी के अवसर पर गंगा स्नान के लिए आए युवक मधेपुरा जिले के चौसा थाना क्षेत्र अरजपूर सोनबरसा निवासी साधु भगत के पुत्र सोनू कुमार 20 वर्ष गंगा नदी में डूब गया.
वहीं, कदवा ओपी थाना क्षेत्र के नवीन नगर पुनामा (झड़कहवा) निवासी अशोक यादव की पुत्री खुशबू कुमारी (14) की मौत सोमवार को कोसी धार में आयी बाढ़ के पानी में डूबने से हो गयी.
कटिहार के मनसाही थाना क्षेत्र की भेड़मारा पंचायत के हरिप्रसाद कोरा टोला निवासी भषना कोरा की पुत्री बिजली देवी (19) पति छोटेलाल कोरा सोमवार को डगरा नदी में स्नान करने के दौरान डूबने से मौत हो गयी.
Posted By : Kaushal Kishor