18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

क्लबफुट से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में बनेगा वर्कशॉप

क्लबफुट से पीड़ित बच्चों के इलाज के लिए जेएलएनएमसीएच में बनेगा वर्कशॉप

– जेएलएनएमसीएच के ओपीडी में विश्व क्लबफुट दिवस मनाया गया वरीय संवाददाता, भागलपुर जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज व अस्पताल (जेएलएनएमसीएच) के ओपीडी में बुधवार को फिजिकल मेडिसिन एंड रीहैबलिटेशन (पीएमआर) विभाग में विश्व क्लबफुट दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता पीएमआर विभाग के एचओडी डॉ मनोज चौधरी ने की. वक्ताओं ने कहा कि कई बच्चों का जन्मजात पैर टेढ़ा होता है. यह बीमारी क्लबफुट कहलाती है. समय पर उपचार करने पर यह ठीक हो जाता है. जेएलएनएमसीएच के ओपीडी में हर बुधवार को औसतन 120 बच्चों के पैर का प्लास्टर किया जाता है. अब तक कई बच्चे इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं. कई बच्चे स्वस्थ होने की प्रक्रिया में हैं. पीएमसीएच पटना से अधिक बच्चों का इलाज भागलपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में हो रहा है. बच्चों के इलाज में केयर इंडिया का अहम योगदान है. कार्यक्रम में मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ उदय नारायण सिंह व अस्पताल अधीक्षक डॉ राकेश कुमार ने कहा कि एमसीएच भवन में क्लबफुट के मरीजों के उपचार के लिए वर्कशॉप के लिए जगह दी जायेगी. बच्चों के ऑपरेशन के लिए भी हर सुविधा उपलब्ध होगी. इधर, ओपीडी में राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम (आरबीएसके) की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें 165 बच्चों का इलाज किया गया. वहीं 110 बच्चों के बीच जूतों का वितरण किया गया. मौके पर डॉ एससी झा, डॉ मणिभूषण, डॉ मसीह आजम व आरबीएसके के नोडल पदाधिकारी डॉ अनमोल आनंद ने की. कार्यक्रम में केयर इंडिया की जिला समन्वयक सुमनलता, अस्पताल प्रबंधक सुनील कुमार, हेल्थ मैनेजर मधुकर, डाॅ नंदकिशोर, फिजियोथेरपिस्ट चंद्रशेखर, डॉ दीपक, डॉ नुपुर समेत अन्य कर्मी थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें