Bihar School: भागलपुर नगर निगम के हिंदू रामानंदी अनाथालय प्राथमिक विद्यालय नाथनगर पिछले आठ दिनों से शिक्षक विहीन है. लेकिन छात्र नियमित रूप से स्कूल आ रहे हैं. स्कूल चलाने की जिम्मेदारी रसोइया सह सफाईकर्मी की है जबकि प्राथमिक विद्यालय सुजापुर नाथनगर के एकमात्र शिक्षक मनीष कुमार हिंदू अनाथालय प्राथमिक विद्यालय की देखभाल कर रहे हैं.
अधिकारी हैं बेखबर
इस मामले में विभागीय अधिकारी पूरी तरह से इस बात से बेखबर हैं. एक तरफ शिक्षा विभाग नियमित निरीक्षण, ऐप के जरिए उपस्थिति और आमूलचूल बदलाव की बात कर रहा है, वहीं दूसरी तरफ आठ दिनों से स्कूल में शिक्षक का नदारद रहना चिंता का विषय है. मामले में नगर निगम की स्कूल सब इंस्पेक्टर बबीता कुमारी का पक्ष लेने की कोशिश की गई लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं की और न ही कॉल बैक किया.
क्या है मामला
हिंदू रामानंदी अनाथालय प्राथमिक विद्यालय नाथनगर का भवन जर्जर होने के कारण यह विद्यालय करीब डेढ़ साल से प्राथमिक विद्यालय सुजापुर के ऊपरी तल के एक कमरे में चलाया जा रहा है. आठ दिन पहले तक शिक्षक अरविंद कुमार इस विद्यालय में प्रतिनियुक्ति पर थे. सभी शिक्षकों की प्रतिनियुक्ति समाप्त करने का राज्य स्तरीय आदेश जारी होने के बाद वे अपने मूल विद्यालय में वापस लौट गए. जिसके बाद पिछले आठ दिनों से यह विद्यालय शिक्षक विहीन है. विद्यालय में कुल 32 छात्र नामांकित हैं. जिसमें से सात छात्र अनाथालय के हैं.
बुधवार को 24 स्टूडेंट आये थे स्कूल, सफाईकर्मियों ने पढ़ाया
बुधवार को विद्यालय में 24 छात्र-छात्राएं आए थे. इनमें वर्ग दो के हिमांशु, सोनाक्षी, आदित्य कुमार, वर्ग तीन के नीरज कुमार, नेता, साक्षी, मो. आजाद, मंजीत कुमार, वर्ग चार के विष्णु कुमार, गुलशन कुमार, अंश कुमार, मो. निसार, मो. अंसार, जय कुमार, अनुषा आदि शामिल थे. बच्चों के विद्यालय पहुंचने के बाद रसोइया सह सफाईकर्मी गुड़िया देवी और अनिता देवी द्वारा जागरूकता सत्र का संचालन किया गया. फिर प्राथमिक विद्यालय सुजापुर की शिक्षिका ने बच्चों की हाजिरी ली और उसके बाद विद्यालय समाप्ति तक गुड़िया देवी व अनिता देवी ने बच्चों को बाला पेंटिंग दिखाकर शिक्षा दी.
Also Read: मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब के घर बंगाल पुलिस ने क्यों मारा छापा? सीवान एसपी ने बताया
सुजापुर प्राथमिक विद्यालय भी एक शिक्षक के भरोसे
प्राथमिक विद्यालय सुजापुर भी एक शिक्षक के ही भरोसे है. मनीष कुमार यहां के एक मात्र शिक्षक हैं और वे ही यहां के प्रभारी एचएम हैं. मनीष कुमार ने बताया कि उनके विद्यालय में भी कुल 71 स्टूडेंट्स हैं. यथासंभव वे हिन्दू रामानंदी प्रावि की देख रेख कर रहे हैं. हालांकि इस बाबत उन्हें कोई विभागीय आदेश नहीं मिला है.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
प्राथमिक शिक्षा सह समग्र शिक्षा अभियान के डीपीओ डाॅ. जमाल मुस्तफा ने बताया कि हिन्दू रामानंदी प्रावि का निर्माण कार्य चल रहा है. इसी कारण विद्यालय को प्रावि सुजापुर में टैग किया गया है. प्राथमिक विद्यालय सुजापुर में शिक्षक हैं. जल्द ही हिन्दू रामानंदी प्राथमिक विद्यालय में भी शिक्षक भेजे जाएंगे.