Bihar News: कोई अनजान आपसे बात करने मांगे मोबाईल तो रहे सतर्क, जानें क्या हुआ युवक के साथ

भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के छत्रपति तालाब क्लबगंज मिरजानहाट के समीप शुक्रवार सुबह लहरीटोला के अनिमेश कुमार को मोबाइल झपटमारी के आरोप में लोगों ने पकड़ पीट दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | April 23, 2022 10:36 AM
an image

अगर आप भी अनजान लोगों को मांगने पर अपना मोबाईल बात करने के लिए देते है तो हो जाइए सावधान, घटना है भागलपुर के मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के छत्रपति तालाब क्लबगंज मिरजानहाट के समीप, जहां शुक्रवार सुबह लहरीटोला के अनिमेश कुमार को मोबाइल झपटमारी के आरोप में लोगों ने पकड़ पीट दिया. मौके पर पुलिस पहुंची आरोपित को अपने साथ लेकर थाना गई.

हेलमेट के अंदर मोबाईल रख बाइक से भागने की कोशिश 

इस बाबत क्लबगंज के छात्र बिट्टू कुमार ने बताया वह सुबह करीब आठ बजे कोचिंग अपने मोबाइल पर बात करते हुए जा रहा था. तभी बाइक सवार अनिमेष ने हमें रोका और मोबाइल मांगा. उसने कहा कि मोबाइल से बात करना है कुछ देर के लिए हमें दो. हमने अपना मोबाइल उसे दे दिया. अनिमेष मोबाइल अपने हेलमेट के अंदर रख बाइक से भागने लगा. यह देख हमने हल्ला करना आरंभ किया. मोहल्ले के लोग सामने आये और अनिमेष को पकड़ा.

तलाशी में मिले कई मोबाइल

मामले की जानकारी होने के बाद स्थानीय लोगों ने अनिमेष को जम कर पीट दिया. सभी ने उसकी तलाशी ली, तो उसके पास कई मोबाइल बरामद हुआ. लोेगों ने बताया की मोबाइल झपटमारी से हम लोग परेशान हैं. पुलिस से शिकायत करने पर भी कोई समाधान नहीं निकला है. अनिमेष ने स्वीकार किया कि इस तरह का काम वह कर रहा था. कई जगह सफलता मिली, लेकिन यहां लोगों ने पकड़ लिया. पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है.

Also Read: भागलपुर की ट्रेनों में 25 अप्रैल से मिलने लगेगी बेडरोल की सुविधा, AC बोगी में अब नहीं होगा दिक्कत
पुलिस कर रही है पूछताछ 

मोजाहिदपुर थाना प्रभारी सुबोध कुमार ने बताया की मोबाइल झपटमारी के आरोपित से पूछताछ की गयी. जिस बाइक पर वह सवार था, उसके कागजात मांगा गया तो वह नहीं दिखा पाया. ऐसे में शक है की बाइक भी चोरी का हो सकती है. पूछताछ जारी है इसके साथ अन्य लोग है तो उनकी भी गिरफ्तारी की जायेगी. बाइक चोरी का निकली, तो मामला दर्ज किया जायेगा.

Exit mobile version