चार राउंड के खेल में कई खिलाड़ी शीर्ष पर

बिहार इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता का समापन आज

By Prabhat Khabar News Desk | December 28, 2024 9:24 PM

अखिल बिहार शतरंज संघ व भागलपुर जिला शतरंज संघ द्वारा आयोजित 13वीं बिहार इंटर स्कूल शतरंज प्रतियोगिता 2024 के खेल की शुरुआत संघ के अध्यक्ष डॉ अजय कुमार सिंह व विशिष्ट अतिथि डॉ पम्मी राय ने बोर्ड पर चाल चलकर की. चार राउंड के खेल के बाद कई खिलाड़ी संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं. इनमें अंडर सात बालिका वर्ग में चार अंकों के साथ मुजफ्फरपुर की दिशा कुमारी व अंडर सात बालक वर्ग में साढे तीन अंकों के साथ दरभंगा के आदर्श कुमार हैं. अंडर नौ बालक वर्ग में 3.5 अंकों के साथ मुजफ्फरपुर के सिद्धार्थ शांडिल्य, अंडर 11 बालिका वर्ग में चार अंकों के साथ पटना की आरोही सागर, अंडर 11 बालक वर्ग में भागलपुर के एरिक व खगड़िया के आर्यन कुमार चार अंकों के साथ, अंडर 13 बालिका वर्ग में चार अंकों के साथ बेगूसराय की आर्या सिन्हा, अंडर 13 बालक वर्ग में भागलपुर के प्रखर चौरसिया, पटना के अंकेश कुमार भारद्वाज व मुजफ्फरपुर के यथार्थ नाथनी चार अंकों के साथ हैं. वहीं, अंडर 15 बालिका वर्ग में चार अंकों के साथ मुजफ्फरपुर की आद्या, अंडर 15 बालक वर्ग में चार अंकों के साथ दरभंगा के मनीष यादव, मुजफ्फरपुर के तेजस शांडिल्य तथा पटना के तन्मय राज, अंडर 17 बालिका वर्ग में गया की परी सिन्हा व पटना की प्रतीक्षा राज 3. 5 अंकों के साथ, अंडर 17 बालक वर्ग में 3.5 अंकों के साथ मधेपुरा के समीर वर्धन व भागलपुर के शौर्य राज संयुक्त रूप से शीर्ष पर चल रहे हैं. इस मौके पर प्रतियोगिता निदेशक विजय कुमार यादव, संघ के सचिव अजय कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष कुणाल कुमार राय, मुख्य निर्णायक शाहिद हुसैन, हेमंत मिश्रा इत्यादि उपस्थित थे. रविवार को प्रतियोगिता का समापन होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version