14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार की जेलों में ताबड़तोड़ छापेमारी, पटना- भागलपुर-पूर्णिया समेत तमाम जिलों में जेलों को खंगाला गया

बिहार की जेल में ताबड़तोड़ छापेमारी हुई है. गुरुवार को पूर्णिया, लखीसराय समेत अन्य कई जेलों में ये छापेमारी की गयी. सभी वार्ड को खंगाला गया है.

बिहार की जेलों में फिर एकबार छापेमारी शुरू हुई है. पूर्णिया सेंट्रल जेल में गुरुवार को डीएम व एसपी ने छापेमारी की. बड़ी संख्या में पुलिस बलों के साथ अधिकारियों ने दबिश डाली जिससे जेल के अंदर हड़कंप मच गया.यह छापेमारी अचानक की गयी. पूर्णिया के डीएम और एसपी इस दौरान मौजूद रहे. जेल के सभी वार्डों को खंगाला गया और तलाशी ली गयी. वहीं लखीसराय मंडल कारा व भागलपुर जेल में भी छापेमारी की गयी.

पूर्णिया सेंट्रल जेल में डीएम-एसपी की मौजूदगी में छापेमारी

पूर्णिया जेल में छापेमारी से हड़कंप मचा है. बड़ी संख्या में पुलिस बलों के साथ सर्च ऑपरेशन चलाया गया. बता दें कि पूर्णिया एसपी कार्तिकेय शर्मा के पदस्थापना के बाद सेंट्रल जेल में पहली छापेमारी है. गुरुवार की सुबह 9 बजे के करीब यह छापेमारी शुरू हुई है.फिलहाल जेल में एक दर्जन से अधिक जिले के कुख्यात अपराधी बंद हैं. छापेमारी करने वाली टीम में महिला पुलिसकर्मी भी बड़ी संख्या में शामिल है.

पटना की जेलों में ताबड़तोड़ छापेमारी

पटना की जेलों में भी गुरुवार को ताबड़तोड़ छापेमारी हुई. बेऊर जेल, मसौढ़ी जेल, फुलवारी जेल, दानापुर जेल, व पटना सिटी सहित कई जेलों में एक साथ छापेमारी शुरू की गयी. बता दें कि गृह विभाग के आदेश पर यह छापेमारी की गयी है. सभी सेल को खंगाल गया है. छापेमारी के दौरान मजिस्ट्रेट व भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया.

ALSO READ: बिहार में NIA की ताबड़तोड़ छापेमारी, गया और भभुआ में अलग-अलग टीम ने कई ठिकानों पर मारी रेड

लखीसराय मंडल कारा में छापेमारी

लखीसराय के जेल में भी छापेमारी की गयी. गुरुवार को लखीसराय के मंडल कारा में छापेमारी की गयी है. एसडीपीओ शिवम कुमार, एसडीएम चंदन कुमार के नेतृत्व में यह छापेमारी की गयी है. सभी वार्डों की सघन तलाशी ली गयी है. कई थानों के थानाध्यक्ष समेत काफी संख्या में पुलिस बल इस छापेमारी में शामिल हैं.

हाजीपुर और नवादा में भी हुई छापेमारी

बिहार में एकसाथ कई जेलों में ये छापेमारी की गयी है. हाजीपुर में डीएम और एसपी के नेतृत्व में जेल में छापेमारी हुई. बड़ी संख्या में पुलिसबलों के साथ अधिकारी जेल में छापेमारी करने पहुंचे और सभी वार्ड को खंगाला गया. हालांकि किसी भी तरह का कोई आपत्तिजनक सामान यहां नहीं पाया गया है. नवादा मंडल कारा में भी जिला प्रशासन की टीम छापेमारी करने पहुंची. डीएम और एसपी की उपस्थिति में ये छापेमारी की गयी. मंडल कारा के सभी वार्ड को खंगाला गया.

कैमूर और छपरा में भी जेलों में छापेमारी

कैमूर जिले में भी डीएम और एसपी की मौजूदगी में जेल में छापेमारी की गयी. वहीं छपरा मंडल कारा में सुबह से छापेमारी शुरू की गयी जो करीब 4 घंटे तक चली. अचानक हुई इस छापेमारी से कैदियों में हड़कंप मचा रहा. बैरक, शौचालय समेत अन्य जगहों पर जाकर जवानों ने छानबीन की. गौरतलब है कि समय-समय पर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के द्वारा ये छापेमारी की जाती है.

बांका के जेल में चली छापेमारी

बांका में भी गुरुवार को जेल में छापेमारी चली. बांका के मंडल कारा में छापेमारी की गयी. बांका के डीएम और एसपी की मौजूदगी में ये छापेमारी हुई. हालांकि किसी प्रकार की आपत्तिजनक एवं संदिग्ध वस्तु की बरामदगी नहीं हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें