बिहार जूनियर लगोरी टीम का सात दिवसीय प्रशिक्षण कैंप संपन्न

बिहार जूनियर लगोरी टीम (बालक/बालिका) का सात दिवसीय प्रशिक्षण कैंप संपन्न हो गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 2, 2024 1:08 AM

बिहार जूनियर लगोरी टीम (बालक/बालिका) का सात दिवसीय प्रशिक्षण कैंप संपन्न हो गया. लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के तत्वावधान में नवगछिया जिला लगोरी संघ की ओर से आयोजित सात दिवसीय बिहार जूनियर लगोरी टीम (बालक/बालिका) के प्रशिक्षण कैंप का समापन रामधारी उवि पकरा नवगछिया के मैदान में किया गया. प्रशिक्षण कैंप में बिहार के 13 जिलों से 60 खिलाड़ी भाग ले रहे थे. प्रशिक्षण कैंप में खिलाड़ियों ने लगोरी खेल के नियम, स्किल, तकनीक के साथ खेल की बारीकियों का अभ्यास किया, ताकि लगोरी जूनियर राष्ट्रीय प्रतियोगिता में बिहार टीम का झंडा बुलंद कर सके . प्रशिक्षण कैंप के समापन समारोह के मुख्य अतिथि गोपालपुर विधानसभा के युवा नेता आशीष मंडल उपस्थित हुए. मौके पर पंसस संजीव कुमार, मुखिया प्रदीप कुमार शर्मा, क्रीड़ा भारती के विभाग संयोजक भोला प्रसाद सिंह, एसकेएस माइक्रो फाइनेंस के जिला हेड चंदन कुमार, यादव महासभा के प्रदेश अध्यक्ष आशीष यादव, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य संजय कुमार, लगोरी एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव रणधीर कुमार,अधिवक्ता अजीत सिंह,भाजपा नेता सह समाजसेवी अशोक सिंह,युवा जेडीयू नेता सौरव मंडल सहित दर्जनों लोग मौजूद थे. लगोरी एसोसिएशन आफ बिहार के सचिव रणधीर कुमार ने बताया कि ट्रायल के पश्चात 60 खिलाड़ियों का चयन किया गया था . इस आवासीय प्रशिक्षण कैंप के उपरांत 15 बालक तथा 15 बालिका खिलाड़ियों का चयन अगले महीने 28 से 30 जून तक रत्नागिरी,महाराष्ट्र में आयोजित राष्ट्रीय जूनियर लगोरी प्रतियोगिता के लिए किया जाएगा. चयनित खिलाड़ी बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे.क्रीड़ा भारती के विभाग संयोजक भोला प्रसाद सिंह पंचायत समिति सदस्य संजीव कुमार तथा एसकेएस माइक्रोफाइनेंस के जिला हेड चंदन कुमार ने कहा कि लगोरी काफी रोचक खेल है जो हमारे भारतीय संस्कृति से जुड़ा हुआ है . महाभारत काल में से भगवान श्री कृष्णा कौरव पांडव आपस में खेला करते थे आने वाले समय में भागलपुर के प्रत्येक पंचायत में इस खेल का प्रमोशन किया जाए ऐसा प्रयास होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version