19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवंबर का वेतन मिला पर अटक गया दिसंबर

नवंबर का वेतन मिला पर अटक गया दिसंबर

सात हजार से अधिक पंचायत प्रखंड शिक्षकों का नवंबर का वेतन उनके खाते में चला गया है लेकिन अभी भी दिसंबर का वेतन अटका हुआ है. शिक्षकों का कहना है कि आवंटन की उपलब्धता के बावजूद समग्र शिक्षा अभियान मद से भुगतान पाने वाले सात हजार से अधिक पंचायत प्रखंड शिक्षकों का वेतन लंबित रखा गया है. मालूम हो कि काफी संख्या में ये शिक्षक वर्तमान में विशिष्ट शिक्षक हो चुके हैं. शिक्षकों ने बताया कि प्रधानाध्यापक एवं स्नातक प्रशिक्षित शिक्षकों का जहां एक ओर माह दिसंबर का वेतन भुगतान नहीं हो पाया है वहीं दूसरी ओर जनवरी माह भी बीतने को है. मालूम हो कि वेतन भुगतान नहीं हो पाने के पीछे सीएफएमएस के अपग्रेडेशन को कारण बताया जा रहा है. विदित हो कि वर्तमान में शिक्षकों का वेतन भुगतान वित्त विभाग के सीएफएमएस पोर्टल पर किया जा रहा है. प्रारंभिक माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष डॉ शेखर गुप्ता ने कहा कि वर्तमान में लगभग एक पखवाड़े से सीएफएमएस पोर्टल के सही तरीके से कार्य नहीं करने की बात कार्यालयी सूत्र बता रहे हैं, वेतन भुगतान नहीं हो पाने से शिक्षक काफी परेशान हो रहे हैं. इधर जिला शिक्षा कार्यालय के वरीय पदाधिकारियों ने कहा कि सभी शिक्षकों को धैर्य रखना चाहिए, जल्द ही सबों को वेतन भुगतान किया जाएगा. विशिष्ठ शिक्षकों को वेतन के लिए प्रान भरने का दिया निर्देश भागलपुर – सक्षमता परीक्षा पास कर स्कूलों में योदगान करने वाले विशिष्ठ शिक्षकों को जिला शिक्षा कार्यालय प्रान भरने का निर्देश जारी किया है. डीईओ राजकुमार शर्मा ने इस बाबत सभी बीईओ और विद्यालय अवर निरीक्षकों को विशिष्ठ शिक्षकों से प्रान फॉर्म भरवाने का आदेश दिया है. डीईओ ने पोर्टल का जिक्र करते हुए प्रान के लिए ऑनलाइन आवेदन देने का निर्देश दिया है. उन्होंने हिदायत दी है कि वे किसी भी बैंक अथवा एसबीआई योनो एप्प् पर आवेदन नहीं करेंगे. अगर कोई शिक्षक ऐसे करते हैं तो उनके वेतन भुगतान में अनावश्यक विलंब होगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें