Bihar Land Survey: भागलपुर में जमीन की समस्याओं के लिए लगेगा कैंप, जानिए तारीख और प्रक्रिया…
Bihar Land Survey: भागलपुर में जमीन सर्वे का काम शुरू हो गया है. जमीन समस्याओं को सुलझाने के लिए कैंप लगाया जाएगा. जानिए पूरी जानकारी...
Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का काम जारी है. जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने रैयतों को सर्वे में लगने वाले कागजात की जानकारी शनिवार को दी. सन्हौला प्रखंड परिसर के सिल्क प्रशिक्षण भवन में ये बैठक हुई. लेकिन हंगामे के साथ यह बैठक संपन्न हुई. वहीं अब प्रखंड कार्यालयों में शिकायत पेटी लगा दी गयी है जिसमें आम लोग जमीन से जुड़ी शिकायत डाल सकेंगे और उसका निपटारा अधिकारी के द्वारा किया जाएगा. अगर गलत दस्तावेज कोई रैयत जमा करते हैं तो क्या कार्रवाई होगी, इसे लेकर भी जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने जानकारी दी है.
कैंप लगा कर सीओ करेंगे भूमि समस्याओं का समाधान
भागलपुर के कहलगांव के प्रखंड परिसर में स्थित ट्रायसम भवन में माह के 1 से 3 तारीख तक तीनों अंचल के अंचल अधिकारी, हल्का कर्मचारी, कैंप लगाकर भूमि संबंधित समस्याओं का निराकरण करेंगे. कैंप के दौरान पेंडिंग काम का निष्पादन किया जाएगा. उक्त जानकारी कहलगांव के डीसीएलआर सरफराज नवाज ने दी और बताया कि प्रत्येक सप्ताह उनके द्वारा भी एक अंचल और दो हल्का का निरीक्षण किया जाएगा. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि प्रखंड कार्यालय पीरपैती, कहलगांव, सन्हौला में शिकायत पेटी लगाया गया है. जिसमें प्रखंड और अंचल एवं अन्य संबंधित विभागों के शिकायत को डालने के लिए आम लोगों को निर्देशित किया है.
ALSO READ: बिहार में 12 डीएम बदले गए, फील्ड से आउट हुए कई IAS, जानिए किसका कहां हुआ ट्रांसफर…
प्रत्येक माह के 10 तारीख को शिकायत पेटी खोली जाएगी
डीसीएलआर ने बताया कि प्रत्येक माह के 10 तारीख को शिकायत पेटी खोलकर प्रखंड और अंचल के अधिकारियों की उपस्थिति में खोल कर शिकायत का निष्पादन किया जाएगा. वहीं उन्होंने बताया कि सभी राजस्व कर्मी को आवंटित हल्का में प्रतिदिन उपस्थित रहना है. उपस्थित नहीं पाए जाने पर वेतन को रोका जाएगा. ज्यादा से ज्यादा आधार सिडिंग करने के लिए निर्देशित किया गया है. अभियान बसेरा 2 को 10 दिन के भीतर टारगेट का 50 प्रतिशत पूर्ण करने का निर्देशित किया गया है. वहीं उन्होंने बताया कि पीरपैंती अंचल और प्रखंड का जांच किया गया. जिसमें सभी पंजी को अद्यतन संधारित करने का निर्देश दिया गया है.
हंगामेदार रही विशेष सर्वे व बंदोबस्त की बैठक
इधर, राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग भू-अभिलेख व परिमाप निदेशालय की ओर से विशेष सर्वेक्षण व बंदोबस्त को लेकर शनिवार को सन्हौला प्रखंड परिसर के सिल्क प्रशिक्षण भवन में सन्हौला सीओ रजनीश चंद्र राय की अध्यक्षता में रैयतों व जनप्रतिनिधियाें की बैठक हंगामे के साथ संपन्न हुई. बैठक में कहलगांव विधायक पवन कुमार यादव, जिला बंदोबस्त पदाधिकारी अजय सुमार, बीपीआरओ कुनाल कुमार, एएसओ कुमार नितीश, कानूनगो भूपेंद्र कुमार सहित कई पदाधिकारियों ने भाग लिया.
जमीन को लेकर देनी होगी ये जानकारी…
जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने सर्वे में लगने वाले कागजात पर विस्तृत चर्चा करते हुए कहा कि जमाबंदी रैयतों प्रपत्र-2 भरकर लगान रसीद के साथ-साथ उक्त जमीन कैसे प्राप्त हुआ है, इसका दस्तावेज जैसे केवला, खतियान के साथ वंशावली संलग्न करना है. वंशावली फार्म संख्या तीन (1) को स्वयं भरकर देना है. किसी भी तरह की शपथ पत्र की जरूरत नहीं है.
अगर गलत दस्तावेज जमा करते हैं तो क्या होगा?
जिला बंदोबस्त पदाधिकारी ने कहा कि यदि कोई रैयत गलत दस्तावेज जमा करता है, तो उसकी जांच के लिए अमीन उक्त जमीन पर पहुंचेगा और जांच करके जो सही होगा उसी के अनुसार सर्वे की प्रक्रिया आगे किया जायेगा. बिहार सरकार की जमीन पर यदि कोई दावा करेगा, तो उसकी भी जांच होगी. बैठक में सैकड़ों किसान पहुंचे. पदाधिकारी और रैयतों के बीच सवाल जवाब शुरू हुई, तो कुछ देर तक बैठक में हंगामा की स्थिति बनी रही, रैयतों को समझाने के बाद मामला शांत हुआ. विधायक व सीओ काफी देर तक बैठक में दर्जनों रेयतों की समस्या को सुना और निदान की सही सलाह दी.