कारबाइन लेकर घूमता है बिहार प्रदेश प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ का उपाध्यक्ष, कई आपराधिक मामलों में लिप्त रहने पर भी नहीं होती कार्रवाई…

भागलपुर: बिहपुर के लत्तीपुर गांव के रहने वाले शिक्षक प्रदीप रविदास लत्तीपुर मुसहरी मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थापित है. जानकारी के अनुसार वह बिहार प्रदेश प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ का उपाध्यक्ष भी है.

By Prabhat Khabar News Desk | June 27, 2020 6:57 AM

भागलपुर: बिहपुर के लत्तीपुर गांव के रहने वाले शिक्षक प्रदीप रविदास लत्तीपुर मुसहरी मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक के पद पर पदस्थापित है. जानकारी के अनुसार वह बिहार प्रदेश प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ का उपाध्यक्ष भी है.

प्रमुख अरविंद चौधरी पर हुए गोलीकांड समेत कई आपराधिक मामलों में भी लिप्त

आरोपित की मां उर्मिला देवी लत्तीपुर दक्षिणी से पूर्व पंचायत समिति सदस्य रह चुकी है, वहीं प्रदीप की पत्नी भी शिक्षिका है. लोगों ने उसके बारे में बताया कि वह प्रमुख अरविंद चौधरी पर हुए गोलीकांड समेत कई आपराधिक मामलों में भी लिप्त रह चुका है. इसके अलावा कई आपराधिक मामले भी उसके विरुद्ध दर्ज हैं.

शिक्षक संघ का पदाधिकारी होने की वजह से कोई कार्रवाई नहीं

शिक्षक संघ का पदाधिकारी होने की वजह से शिक्षा विभाग द्वारा प्रदीप रविदास के विरुद्ध कभी कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिसकी वजह से इसका मनोबल बढ़ता चला गया. लोगों का कहना था कि विगत कुछ महीनों से प्रदीप रविदास के घर में कई संदिग्ध और आपराधिक छवि के लोगों का आना-जाना बढ़ गया था. गांव में पहले से ही यह चर्चा थी कि वह अवैध हथियार के कारोबार में लिप्त हो चुका है. ठोस सबूत न होने की वजह से किसी ने भी उसकी शिकायत पुलिस से नहीं की थी.

Next Article

Exit mobile version