फोन पर घंटों बात करते रहने पर मां-भाई ने जड़ा थप्पड़, तो छात्रा पहुंच गयी थाने

भागलपुर: स्कूली छात्रा के लगातार मोबाइल पर बात करने से नाराज मां और उसके भाई ने थप्पड़ क्या जड़ा, किशोरी अपना सामान समेट कर सीधे कंप्लेन दर्ज करवाने तातारपुर थाना जा पहुंची. यहां छात्रा ने अपने भाई और अपनी मां पर मारपीट करने की शिकायत दर्ज करने की गुहार लगायी. घटना रविवार की है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2020 8:20 AM

भागलपुर: स्कूली छात्रा के लगातार मोबाइल पर बात करने से नाराज मां और उसके भाई ने थप्पड़ क्या जड़ा, किशोरी अपना सामान समेट कर सीधे कंप्लेन दर्ज करवाने तातारपुर थाना जा पहुंची. यहां छात्रा ने अपने भाई और अपनी मां पर मारपीट करने की शिकायत दर्ज करने की गुहार लगायी. घटना रविवार की है.

Also Read: Coronavirus In Bihar : भागलपुर डीएम के बाद अब प्रभारी डीएम भी कोरोना पॉजिटिव, डीडीसी समेत कई अन्य प्रशासनिक पदाधिकारी भी चपेट में…
बच्ची केस दर्ज कराने की जिद पर अड़ी रही

मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, थाना पहुंची बच्ची की शिकायत सुन पुलिस पदाधिकारी ने फौरन उसके अभिभावकों को फोन कर उसके अभिभावकों को थाना बुलाया. जहां बच्ची केस दर्ज कराने की जिद पर अड़ी रही और थाना में ही अपनी मां और भाई से बहस शुरू कर दी. करीब दो घंटे तक वह इस बात पर अड़ी रही कि अगर वह मोबाइल में व्यस्त भी रहती है, तो उसकी वजह उसकी मां ही है.

बच्ची भारतीय सेना के शहीद की बेटी 

उन्होंने ही उसे मोबाइल खरीद कर दी और आज जब वह मोबाइल में बिजी रहती है, तो वह उसे डांटती और मारती है. जानकारी के अनुसार बच्ची के पिता भारतीय सेना में थे और उनके बचपन में ही वह शहीद हो गये थे. उसके बाद से मां ने ही अपनी छोटी बेटी और बेटे की परवरिश की. बच्चों को पिता की कमी महसूस न हो इसके लिये उन्होंने बच्चों की सारी मांगों को पूरा किया. इस दौरान काफी देर तक थाने में गहमागहमी रही.

Next Article

Exit mobile version