बिहार में पति को नाश्ता लाने भेजकर प्रेमी के साथ भागी पत्नी, रेलवे स्टेशन पर रोते-बिलखते रह गए बच्चे
Bihar News: बिहार के सुल्तानगंज रेलवे स्टेशन पर हाई वोल्टेज ड्रामा हुआ. एक महिला अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी. पति को बहाने से नाश्ता लाने भेजकर वो भाग गयी.
बिहार के भागलपुर जिले के सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पर एक महिला ने अपने पति को नाश्ता लाने के लिए भेजा और अपने तीन बच्चों को छोड़कर वह अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी. पति अपनी पत्नी की मंशा से अंजान था. जब महिला का पति नाश्ता लेकर वापस आया, तो बच्चों को वहां रोते-बिलखते देख परेशान हो गया. बच्चे ने उसे बताया उसकी मम्मी भाग गयी है. जिसके बाद पति पूरे स्टेशन परिसर में उसे खोजने की कोशिश करता रहा,लेकिन उसे उसकी पत्नी कहीं नहीं मिली.
गुजरात में पति ने अपनी पत्नी को भी काम दिलवाया
इस घटना के बाद फरार महिला का पति तीनों बच्चों को लेकर थाना पहुंचा और पत्नी की बरामदगी की गुहार उसने पुलिस से लगायी है. पीड़ित पति ने पुलिस को बताया कि 12 वर्ष पूर्व बाथ थाना क्षेत्र के एक गांव में हिंदू रीति रिवाज से दोनों की शादी हुई थी. उनके तीन बच्चे भी हैं. परिवार चलाने के लिए वह गुजरात में एक निजी कंपनी में काम करने लगा. पत्नी ने भी काम करने की इच्छा जाहिर की थी. पत्नी को भी कंपनी में काम मिल गया था.
कंपनी में ही युवक से हुआ प्रेम, ससुराल ना जाकर प्रेमी के साथ हुई फरार
पति ने पुलिस को बताया कि कंपनी में काम करने के दौरान पत्नी को एक युवक से प्रेम हो गया. वह अक्सर उससे बात करती थी. पीड़ित ने कहा- ‘एक माह पूर्व जब पत्नी का भाई हमलोगों से मिलने गुजरात पहुंचा तब उन्हें इन बातों से अवगत कराया था. वापस लौटते समय अपनी बहन को अपने साथ लेकर अपने गांव चला आया. विगत 22 दिसंबर को मैं भी ससुराल पहुंचा.
नाश्ता लाने भेजकर प्रेमी के साथ भागी
पीड़ित पति ने कहा कि- ‘ शुक्रवार को अपनी पत्नी और बच्चे को लेकर अपने घर सबौर जा रहा था.सुलतानगंज रेलवे स्टेशन पहुंचते ही पत्नी ने नाश्ता करने की बात कही. जब मैं नाश्ता लाने गया तो वह अपने प्रेमी के संग फरार हो गयी.’ इधर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.