Bihar Weather: भागलपुर में झमाझम बारिश ने दी दस्तक, कोसी-सीमांचल का भी मौसम बदला, जानिए वेदर रिपोर्ट..
बिहार में मौसम का मिजाज बदला है. भागलपुर में बारिश ने दस्तक दी है. जानिए वेदर रिपोर्ट..
Bihar Weather Report: बिहार में मौसम का मिजाज बदल गया है. सप्ताह भर पहले प्रदेश में प्रचंड गर्मी की मार लोग झेल रहे थे. लगभग सभी जिलों का तापमान 40 डिग्री के पार जा चुका था. वहीं पिछले कुछ दिनों से प्रदेश में मौसम ने करवट ली और तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गयी. वहीं गुरुवार के अहले सुबह मौसम सुहाना बन गया. आसमान में काले बादलों ने डेरा डाल दिया और सुबह 8 बजे के करीब झमाझम बारिश शुरू हो गयी. पूर्णिया व आसपास के जिलों में भी मौसम ने लोगों को राहत दी है.
भागलपुर में बारिश
भागलपुर का मौसम रविवार से ही खुशनुमा बना हुआ है. बुधवार को आसमान में बादल छाये रहे और गुरुवार को सुबह 8 बजे के करीब झमाझम बारिश शुरू हो गयी. मौसम विभाग ने इसका पूर्वानुमान भी जारी किया था. जिले का अधिकतम तापमान 30 डिग्री के करीब हो चुका है. लोगों ने इस प्रचंड गर्मी के बीच राहत की सांस ली है. लोगों को हीटवेव से राहत मिली है. बीएयू सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा के नोडल पदाधिकारी डॉ सुनील कुमार ने बताया कि नौ व 10 मई के बीच बारिश होगी. इस दौरान पूर्वा हवा की गति नौ से 13 किलोमीटर प्रतिघंटे रहने का अनुमान जताया है.
ALSO READ: Bihar Weather: मई में हो रहा ठंड का एहसास, बिहार में तापमान सामान्य से साढ़े सात डिग्री नीचे
बांका व कोसी-सीमांचल का मौसम
बांका में भी मौसम का मिजाज बदला है. मंगलवार से ही झमाझम बारिश ने लोगों को राहत दी है. तेज आंधी ने भी दस्तक दी और आम की फसल को भी क्षति हुई. कई घरों के छप्पर उड़ गए. कई जगहों पर पेड़ की मोटी-मोटी टहनियां भी टूट कर गिरी. वहीं सहरसा में भी बारिश से मौसम सुहाना हो गया है. लोगों को चिलचिलाती गर्मी से राहत मिली है. अचानक हुई बारिश से लोगों को काफी राहत मिली है.मई माह की चिलचिलाती गर्मी से लोगों का जीना मुहाल हो गया था. इसमें सबसे ज्यादा इंसान के साथ-साथ जानवरों भी प्रभावित हो रहे थे. लेकिन अचानक हुई बारिश से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है.