Bihar Weather Report: बिहार में गर्मी की मार के बीच राहत की खबर सामने आयी है. मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी किया है जिसके अनुसार अब बारिश की संभावना प्रदेश में दिख रही है. मौसम में बदलाव की वजह भी बतायी गयी है. रविवार से मौसम करवट लेने जा रहा है और भागलपुर, पूर्णिया समेत आसपास के जिलों में भी बारिश के आसार हैं. मेघगर्जन और वज्रपात की भी आशंका जतायी जा रही है.
भागलपुर का मौसम..
भागलपुर के मौसम में थोड़ी नरमी अब देखी जा रही है. मौसम विभाग ने बताया कि 10 मई तक गर्मी से राहत रहेगी. एकतरफ जहां कुछ दिनों से भागलपुर का पारा 40 और 41 डिग्री के पार जा रहा था वहीं अब रविवार को अधिकतम तापमान 36.5 डिग्री दर्ज किया गया. दिन में बादलों का भी पहरा आसमान पर दिखा. मौसम विभाग के अनुसार, 5 मई से 9 मई तक भागलपुर का पारा सामान्य के आसपास रहेगा. रविवार की रात को कुछ जगहों पर बारिश की भी संभावना है. वहीं सोमवार और मंगलवार को हल्की बारिश की संभावना जिले में है. तापमान में भी अब गिरावट दर्ज की जाएगी.
सुपौल का मौसम
कोसी क्षेत्र में भी गर्मी की मार अब कम हो रही है. सुपौल में गर्म हवा का सामना कर रहे लोगों को शनिवार को थोड़ी राहत मिली. तापमान इस दिन 37.5 डिग्री दर्ज किया गया. मौसम विभाग ने बताया है कि 06 से 08 मई तक मौसम हल्का शुष्क रहेगा और हल्की बारिश की यहां संभावना है.
ALSO READ: Bihar Weather: बिहार के अधिकतर जिलों में बारिश के आसार, गर्मी से मिलेगी राहत
पूर्णिया का मौसम करवट लेगा..
पूर्णिया व आसपास के जिलों में भी मौसम अब रविवार से करवट लेगा. पूर्णिया में तेज हवा के साथ बारिश की संभावना जतायी गयी है.पांच से लेकर आठ मई के बीच आंधी-बारिश की संभावना है. रविवार को आसमान पर बादल छाए रहेंगे और इस दौरान बारिश की बूंदाबांदी भी हो सकती है. लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिल सकती है. पूर्णिया का तापमान जहां 40 डिग्री तक जा पहुंचा था वहीं शनिवार को पारा 36.4 डिग्री सेल्सियस तक रहा.
क्यों बदल रहा मौसम..
मौसम में हो रहे इस बदलाव की वजह भी बतायी गयी है. इसे लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने रिपोर्ट जारी किया है जिसमें बताया गया कि एक चक्रवाती परिसंचरण समुद्र तल से औसम 1.5 किलोमीटर ऊपर पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्रों में स्थित है.चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र उत्तर- पश्चिम राजस्थान और उसके आसपास समुद्र तल से करीब डेढ़ किलोमीटर ऊपर फैला है. मौसमी वजहों से पूर्वा हवा का प्रवाह बिहार में शुरू हुआ है. वहीं पश्चिमी विक्षोभ की वजह से बिहार में बारिश की संभावना तेज हो गयी है.