Bihar MLC Chunav: एक ही नाम के एक से ज्यादा प्रत्याशी, क्या डमी उम्मीदवार बिगाड़ेंगे खेल?

Bihar MLC Chunav: बिहार विधानपरिषद चुनाव में एक ही नाम के एक से ज्यादा प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. राजनीतक गलियारे में इन्हें डमी उम्मीदवार बताया जाता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2022 2:32 PM

Bihar MLC Chunav: बिहार विधानपरिषद चुनाव में एक ही नाम के एक से ज्यादा प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. राजनीतक गलियारे में इन्हें डमी उम्मीदवार बताया जाता है. बैलेट पेपर पर पार्टी चिह्न नहीं होने से क्या डमी उम्मीदवार जीत-हार का खेल बिगाड़ने में भूमिका निभायेंगे. मालूम हो कि बिहार विधानपरिषद की 24 सीटों पर होनेवाले चुनाव के लिए सोमवार की सुबह आठ बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी. संभावना जतायी जा रही है कि डमी उम्मीदवार चुनाव में जीत-हार का खेल बिगाड़ सकते हैं.

बैलेट पेपर पर नहीं होगा पार्टी का चुनाव चिह्न

बैलेट पेपर पर एक से ज्यादा प्रत्याशियों का नाम होने और मत पत्रों में पार्टी का चुनाव चिह्न नहीं होने से मतदाताओं को पसंदीदा प्रत्याशी की पहचान करने में मशक्कत करनी पड़ सकती है. हालांकि, बैलेट पेपर पर प्रत्याशियों के नाम के साथ उनकी तस्वीर होगी.

सबसे ज्यादा अजय नाम के आठ प्रत्याशी

मालूम हो कि बिहार विधानपरिषद की 24 सीटों के लिए होनेवाले चुनाव के लिए 187 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें सबसे ज्यादा अजय नाम के प्रत्याशी हैं, जिनकी संख्या आठ है. वहीं, अशोक और संजय नाम के छह-छह प्रत्याशी हैं. जबकि, राजेश और दिलीप नाम के पांच-पांच प्रत्याशी हैं. हालांकि, इन नामों के प्रत्याशी अलग-अलग क्षेत्रों से होने के कारण मतदाताओं को ज्यादा मशक्कत नहीं करनी होगी.

भागलपुर में विजय कुमार सिंह और सहरसा में नीतू कुमारी सिंह नाम के दो-दो प्रत्याशी

कई ऐसे भी क्षेत्र हैं, जहां एक से ज्यादा प्रत्याशी हैं. इन सीटों पर मतदाताओं के समक्ष भ्रम की स्थित उत्पन्न हो सकती है. भागलपुर में विजय कुमार सिंह नाम के दो प्रत्याशी हैं. इनमें से एक जेडीयू के उम्मीदवार हैं, तो दूसरा उम्मीदवार निर्दलीय मैदान में हैं. वहीं, सहरसा में भी नीतू कुमारी सिंह नाम की दो-दो प्रत्याशी हैं. इनमें से एक भाजपा की उम्मीदवार हैं, तो दूसरी माकपा की प्रत्याशी है.

सीतामढ़ी में रेखा कुमारी और कटिहार में कुंदन कुमार नाम के दो-दो प्रत्याशी

इसके अलावा सीतामढ़ी में भी रेखा कुमारी के नाम की दो-दो प्रत्याशी हैं. इनमें से एक जेडीयू से उम्मीदवार हैं, तो दूसरी रेखा कुमार निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में हैं. वहीं, कटिहार में कुंदन कुमार के दो प्रत्याशी हैं. इनमें से एक राजद से प्रत्याशी हैं, तो दूसरा निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनावी मैदान में है.

पूर्णिया में अब्दुस सुब्हान नाम के दो-दो प्रत्याशी, मुंगेर में अजय नाम के चार और संजय नाम के तीन-तीन प्रत्याशी

पूर्णिया में भी अब्दुस सुब्हान नाम के दो-दो उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें से एक राजद, तो दूसरे उम्मीदवार निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में किस्मत आजमा रहे हैं. मुंगेर में अजय कुमार नाम के चार-चार प्रत्याशी हैं. जबकि, संजय नाम के तीन-तीन उम्मीदवार हैं. इनमें से एक संजय प्रकाश हैं, तो दो नाम संजय प्रसाद हैं.

Next Article

Exit mobile version