बिहार पुलिस को मिली बड़ी सफलता, एनकाउंटर में 50 हजार के इनामी बदमाश दिनेश मुनि को किया ढेर
बिहार पुलिस के एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. कुख्यात इनामी अपराधी दिनेश मुनि एसटीएफ के हाथों देर रात एनकाउंर में मारा गया. यह एनकाउंटर नवगछिया जिले के नारायण दियारा में हुआ है.
भागलपुर : बिहार पुलिस के एसटीएफ को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. कुख्यात इनामी अपराधी दिनेश मुनि एसटीएफ के हाथों देर रात एनकाउंर में मारा गया. यह एनकाउंटर नवगछिया जिले के नारायण दियारा में हुआ है. एसटीएफ को गुप्त सूचना मिली थी कि कुख्यात अपराधी दिनेश मुनि नारायणपुर दियारा में छिपा हुआ है. इस एनकाउंटर में पुलिस का एक सिपाही भी गंभीर रूप से जख्मी बताया जा रहा है.
बता दें कि दिनेश मुनि खगड़िया जिले के थानाध्यक्ष आशीष सिंह हत्याकांड का मुख्य आरोपी था. सूत्रों के अनुसार पिछले 1 सप्ताह से लगातार वेश बदलकर एसटीएफ की टीम दियारा के इलाके में कुख्यात दिनेश मुनि के फिराक में डेरा डाले हुई थी. दियारा के इलाके में मक्के के खेत में कुख्यात दिनेश छिपा रहता था. लेकिन कल रात वह शराब पीने के लिए अपनी मांद से बाहर आया. फिर क्या था 7 दिनों से उसकी ताक में बैठी एसटीएफ की टीम ने हमला कर दिया. आदतन पुलिस टीम पर फायर झोंकने को आदी कुख्यात दिनेश मुनि ने पहले ही की तरह पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी. लेकिन इस दफा चाल उल्टा पड़ गया और जवाबी फायरिंग में एसटीएफ कई गोलियां दिनेश को जा लगी और मौके पर ही कुख्यात दिनेश मुनि मारा गया, जबकि उसके 3 साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे. कुख्यात दिनेश मुनि के मारे जाने पर भी पुलिस तकरीबन 2 घंटे का इंतजार करते रही.
दारोगा आशीष हत्याकांड के आरोपी था दिनेश मुनी
दर्जनों मुकदमों का अभियुक्त दिनेश मुनि दियारा के जरायम पेशा कि दुनिया का बेताज बादशाह है बताया जाता है,की खगड़िया जिले के पसराहा थाना अध्यक्ष आशीष सिंह के शहिद होने बाद वह दियारा इलाके में उसकी तूती बोलती थी. इस सिलसिले में कई दफा दियारा के इलाकों में वेश बदलकर पुलिस की टीम डेरा डाल चुकी थी लेकिन सफलता हाथ नहीं लगती थी.
Posted By : Rajat Kumar