Bihar News: सूरत में बैंक लॉकरों को लूटने वाले आरोपी भागलपुर से गिरफ्तार, ट्रांजिट रिमांड पर ले गयी गुजरात पुलिस

Bihar News. गुजरात के कोसंबा में यूनियन बैंक में छह लॉकरों से हुई लाखों के गहनों व नकदी की लूट मामले में तीन लोगों को भागलपुर और मुंगेर से पुलिस ने गिरफ्तार कर गुजरात ले गयी.

By Radheshyam Kushwaha | December 24, 2024 10:38 PM

Bihar News. गुजरात के सूरत जिला के कोसंबा पुलिस स्टेशन क्षेत्र स्थित यूनियन बैंक की दीवार को काट छह लॉकरों से हुई लाखों के गहनों व नकद की लूट मामले में तीन लोगों को भागलपुर व मुंगेर जिला से गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार किये गये तीन अभियुक्तों में से दो को मंगलवार को कोर्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया, जहां से दोनों को भागलपुर कोर्ट ने 96 घंटों का ट्रांजिट रिमांड दे दिया. इस कांड के आरोपितों को गिरफ्तार करने गुजरात से पहुंची स्पेशल ब्रांच की टीम का नेतृत्व पुलिस इंस्पेक्टर अनिल एस चौहान कर रहे थे. उन्होंने बताया कि मुंगेर जिला की एसटीएफ टीम की मदद से मुंगेर जिला के खड़गपुर थाना क्षेत्र के मधुवन दरियापुर गांव निवासी खिरो प्रकाश बिंद (24) और असरगंज थाना क्षेत्र के चोरगांव निवासी कुंदन कुमार धरनीधर को गिरफ्तार किया गया है.

मुंगेर एसटीएफ के सहयोग से की गयी गिरफ्तारी

भागलपुर के शाहकुंड स्थित बेल्थू निवासी बादल को भी गिरफ्तार किया गया है. खिरो और कुंदन का ट्रांजिट रिमांड मिलने के बाद एक टीम उन्हें लेकर सड़क मार्ग से गुजरात के लिए रवाना हो गयी, जबकि बादल का कोई पहचान पत्र या आधार कार्ड नहीं मिलने की वजह से एक टीम उसे लेकर ट्रांजिट रिमांड मिलने का इंतजार करती रही. टीम ने बताया कि तीनों गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान बैंक में लगे सीसीटीवी कैमरों की मदद से की गयी. इधर मामले में एक अभियुक्त को पूर्व में गुजरात से ही गिरफ्तार कर लिया गया था.

बिहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

आरोपियों के घरों से लूटे गये गहनों की हुई बरामदगी

सीसीटीवी फुटेज में दिख रहे अन्य अभियुक्तों की पहचान की और उनसे संबंधित जानकारी पुलिस को दी. इसके आधार पर गुजरात से पुलिस टीम भागलपुर और मुंगेर पहुंची थी. तीनों अभियुक्तों के घरों से बैंक लॉकरों से लूटे गये गहनों की भी बरामदगी की गयी. गुजरात के पुलिस पदाधिकारियों ने बताया कि ठीक इसी मोडस ऑपरेंडी से यूपी के लखनऊ में भी बैंक की दीवार काटकर दर्जनों लॉकरों से गहनों व नकदी की लूट की गयी थी. एक दिन पूर्व यूपी पुलिस ने उक्त कांड के आरोपित को मुंगेर से गिरफ्तार किया था. गुजरात से आयी पुलिस टीम के सदस्यों ने बताया कि दो साल पूर्व गुजरात के अंकलेश्वर में हुए लूटकांड मामले में भी भागलपुर जिला के रहने वाले छह अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गयी थी.

Also Read: Purnia में मामी-भांजे के अवैध सम्बंध उजागर पर दो मासूम बच्ची की हत्या, दर्दनाक दास्तान पढ़कर कांप जाएगी आपकी रूह!

Exit mobile version