Bihar News: भागलपुर के अंचल में आमलोगों का आवेदन लंबित, राजस्व शाखा के कर्मियों का वेतन स्थगित
Bihar News: भागलपुर के अंचल में आमलोगों का आवेदन लंबित है. इसे लेकर जनता दरबार में पहुंचे बड़ी संख्या में लोगों ने शिकायत दर्ज करायी.
Bihar News: भागलपुर में आमलोगों के आवेदनों को लंबित रख कर अधिकारी निश्चिंत से नहीं बैठक सकते हैं. जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी ने ऐसे अधिकारियों व कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. अंचलों ने आवेदनों को लंबित कर रखा है, इस पर अंचलों का नेतृत्व करनेवाला जिला राजस्व कार्यालय के कर्मचारियों का डीएम ने वेतन स्थगित कर दिया. इसके साथ ही राजस्व कार्यालय के अपर समाहर्ता को यह तय करने का निर्देश दिया है कि किस परिस्थिति में निर्देश दिये जाने के बाद भी आवेदनों को लंबित रखा गया है. इस कार्रवाई के बाद राजस्व कार्यालय के कर्मियों ने अंचलों के कर्मियों को फोन लगाना शुरू किया.
राजस्व शाखा के कर्मियों का वेतन स्थगित
आवेदनों का निष्पादन कर तत्काल रिपोर्ट देने कहा. मंगलवार शाम तक सबौर अंचल से एक आवेदन निष्पादित कर भेजा गया था. दरअसल डीएम को जनता दरबार में काफी संख्या में लोगों ने समस्याओं का निबटारा नहीं होने की शिकायत दर्ज करायी. इसके बाद डीएम ने जिला राजस्व कार्यालय के कर्मियों, प्रधान सहायक, सहायक प्रशासी पदाधिकारी का वेतन स्थगित कर दिया. साथ ही अपर समाहर्ता को निर्देश दिया गया है कि दोषी कर्मियों को चिह्नित कर विभागीय कार्यवाही शुरू करें.
बिहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें
कहां कौन-कौन आवेदन लंबित
सबौर : कोर्ट केस, जमीन मापी व राज्यपाल के नाम से जमीन ट्रांसफर
शाहकुंड : नामांतरण वाद व अवैध जमाबंदी कायम
सुलतानगंज : दाखिल-खारिज
जगदीशपुर : जमीन मापी, मकान कब्जा, जमाबंदी रद्दीकरण
नाथनगर : मापी के समय मारपीट का मामला
गोराडीह : जमाबंदी फटने का मामला
कहलगांव : जालसाजी व भ्रष्टाचार की जांच और बंदोबस्ती परवाना
बिहपुर : वास भूमि की मांग व रास्ता खाली कराने की मांग
नवगछिया : बंटवारावाद
नारायणपुर : सर्वे में सुधार करने की मांग