भागलपुर पुलिस ने लुधियाना से पकड़ा 25 हजार का इनामी अपराधी, 14 गंभीर मामलों में वांटेड

Bihar News: भागलपुर में शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा से छह साल पहले फरार हुआ कैदी राजेश कुमार साह आखिरकार भागलपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने उसे पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया है.

By Anshuman Parashar | January 16, 2025 11:32 PM

Bihar News: भागलपुर में शहीद जुब्बा सहनी केंद्रीय कारा से छह साल पहले फरार हुआ कैदी राजेश कुमार साह आखिरकार भागलपुर पुलिस के हत्थे चढ़ गया. पुलिस ने उसे पंजाब के लुधियाना से गिरफ्तार किया है. अपराध की दुनिया में कुख्यात राजेश पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था और वह भागलपुर जिला पुलिस के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल था.

गुरुवार को सीनियर एसपी हृदयकांत ने प्रेस वार्ता कर इस बड़ी सफलता की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि राजेश कुमार साह की गिरफ्तारी एसपी सिटी शुभांक मिश्रा की निगरानी में बनी विशेष टीम की मेहनत का परिणाम है. टीम ने चार दिनों तक लुधियाना में लगातार छापेमारी की और गुप्त सूचना के आधार पर उसे पकड़ने में कामयाब रही.

कैसे पकड़ा गया फरार कैदी?

भागलपुर पुलिस को जानकारी मिली थी कि राजेश लुधियाना में कार रेंटल का कारोबार चला रहा है. इसके बाद पुलिस ने योजना बनाकर कार्रवाई की. टीम के कुछ सदस्य लुधियाना भेजे गए, जबकि बाकी सदस्य भागलपुर में रहकर छापेमारी की निगरानी कर रहे थे. टीम में डीआईयू प्रभारी रंजीत कुमार, इंस्पेक्टर परमेश्वर सहनी, और अनुसंधानकर्ता दिलीप राम सहित अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे.

कैसे भागा था जेल से?

27 नवंबर 2018 की रात, मधुबनी कोर्ट से पेशी के बाद लौट रहे चार कैदियों को भागलपुर जेल में वापस लाया जा रहा था. जेल गेट पर पहुंचते ही राजेश कुमार साह ने हथकड़ी खोल ली और बस की खिड़की से छलांग लगाकर फरार हो गया. अंधेरे और धुंध का फायदा उठाकर उसने पुलिस को चकमा दे दिया. फरारी के बाद से पुलिस उसकी तलाश कर रही थी, लेकिन वह पकड़ में नहीं आ रहा था.

14 मामलों में वांटेड था राजेश साह

गिरफ्तार राजेश साह पर भागलपुर, मधुबनी, और दरभंगा जिलों में कुल 14 मामले दर्ज हैं. इनमें ज्यादातर मामले चोरी, डकैती और लूट के हैं.

  • पहला मामला 2010 में मधुबनी के बिस्फी थाना में दर्ज हुआ.
  • 2017 में दरभंगा के रैयाम थाना में लूट का केस दर्ज हुआ.
  • 2017 में मधुबनी के राजनगर थाना में डकैती के दो मामले दर्ज हुए.
  • 2018 में भागलपुर के बरारी थाना में हथकड़ी खोलकर फरार होने का मामला दर्ज हुआ.

ये भी पढ़े: CM नीतीश ने खगड़िया में नई योजनाओं का किया शुभारंभ, मेडिकल कॉलेज के निर्माण की भी दी मंजूरी

पुलिस की सफलता पर सीनियर एसपी का बयान

प्रेस वार्ता के दौरान सीनियर एसपी हृदयकांत ने कहा, “राजेश साह की गिरफ्तारी से अपराधियों के बीच एक कड़ा संदेश जाएगा. यह पुलिस की कड़ी मेहनत और रणनीतिक कार्रवाई का नतीजा है. जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रतिबद्ध है.”

Next Article

Exit mobile version