25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: पुलिस पर हमला मामले में 22 गिरफ्तार, बरारी पुलिस पर हुआ था हमला

भागलपुर में बरारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में विगत शनिवार की रात हुए पुलिस के साथ इस मारपीट मामले में 24 घंटे के भीतर हीं पुलिस ने 22 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया.

Bihar News: बरारी थाना क्षेत्र के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में विगत शनिवार की रात हुए पुलिस पर हमला मामले में 24 घंटे के अंदर पुलिस ने 22 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है. इस बात की जानकारी सीनियर एसपी आनंद कुमार ने सोमवार की दोपहर को अपने कार्यालय में प्रेस वार्ता आयोजित कर दी.

प्रेस वार्ता में एसपी आनंद कुमार ने बताया कि भागलपुर पुलिस आगामी लोकसभा चुनाव 2024 को सफल बनाने के प्रयास में निरंतर जुटी हुई है. इस दौरान अगर कोई व्यक्ति या समूह पुलिस की कार्रवाई में बाधक बनता है तो उसके विरुद्ध सबसे सख्त कार्रवाई की जाएगी.

एसपी ने बताया कि बरारी हाउसिंग कॉलोनी में हुई पुलिस के साथ इस मारपीट की घटना को लेकर भी पुलिस सख्ती से पेश आई है. मामले में घटना के दिन पुलिस पर हमला करने वाले कुल 26 लोगों को चयनित किया गया था. जिसमें से घटना के ही दिन तीन लोगों की गिरफ्तारी की गई थी. शेष बचे 19 लोगों को रविवार देर रात तक गिरफ्तार कर लिया गया.

Also Read: रेल पुलिस की मनमानी, बैंककर्मी के साथ की मारपीट, पैसे भी छीन लिए

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें