भागलपुर: मुंगेर-मिर्जाचौकी एनएच-80 सेक्सन में फोरलेन सड़क निर्माण से संबंधित बचे सभी रैयतों को एक माह में मुआवजा भुगतान करने का निर्देश डीएम ने जिला भू-अर्जन पदाधिकारी को दिया है. विवादित भुगतान से संबंधित राशि सक्षम न्यायालय में जमा कराने को कहा है.
भागलपुर जिला अंतर्गत पैकेज दो व तीन में एप्वाइंटेड डेट का निर्धारण पूर्व में होने से कार्य एजेंसी द्वारा पथ निर्माण से संबंधित कार्य किया जा रहा है. पैकेज चार में एप्वाइंटेड डेट नहीं देने के कारण निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं हुआ था, जबकि पैकेज चार में 43 मौजा में निर्धारित 1344.51 करोड़ मुआवजा राशि के भुगतान के एवज में लगभग 268.15 करोड़ रुपये का भुगतान करते हुए 34 मौजा का दखल-कब्जा कर विभाग को सौंप दिया गया है, जिसमें एप्वाइंटेड डेट का निर्धारण किया जा चुका है.
उससे अधिक मुआवजा का भुगतान पैकेज-चार में किया गया है. बावजूद पैकेज-चार में एप्वाइंटेड डेट का निर्धारण नहीं होने से निर्माण कार्य में विलय की स्थिति में डीएम की ओर से एनएचएआइ को पैकेज-एक के लिए एप्वाइंटेड डेट निर्धारित करते हुए निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ करने का निर्देश दिया गया. पैकेज में एप्वाइंटेड डेट के निर्धारण के लिए एनएचएआइ ने स्वतंत्र अभियंता की प्रतिनियुक्ति कर जांच करायी गयी. जांच की कार्रवाई पूर्ण करने के बाद एनएचएआइ के उप महाप्रबंधक ने 03.08.2022 को निर्गत पत्र से मुंगेर मिर्जाचौकी फोरलेन परियोजना अंतर्गत पैकेज-चार के लिए एप्वाइंटेड डेट 17.08.2022 निर्धारित किया. अब परियोजना अंतर्गत पथ के निर्माण की गति में तेजी आयेगी. अभी तक तीनों पैकेजों में कुल 485 करोड़ से ज्यादा का भुगतान किया जा चुका है.