21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

पुलिस हिरासत में सरकारी कर्मी की मौत से मचा बवाल, तेजप्रताप ने कहा- पुलिस प्रशासन को दरिंदगी करने की पूरी खुली छूट

भागलपुर के बरारी थाना पुलिस की हिरासत में सोमवार देर रात मायागंज मोहल्ला निवासी संजय कुमार(45) की मौत हो गयी. मृतक लघु सिंचाई विभाग बांका में लिपिक के पद पर कार्यरत थे. परिजनों ने पुलिस पर संजय की पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया. वहीं पुलिस तबीयत बिगड़ने से मौत की बात कह रही है. संजय को हिरासत में लिये जाने के बाद आक्रोश में सोमवार रात दस बजे से मंगलवार दिन के बारह बजे तक लोगों ने थाने काे घेर कर रखा.

भागलपुर के बरारी थाना पुलिस की हिरासत में सोमवार देर रात मायागंज मोहल्ला निवासी संजय कुमार(45) की मौत हो गयी. मृतक लघु सिंचाई विभाग बांका में लिपिक के पद पर कार्यरत थे. परिजनों ने पुलिस पर संजय की पीट कर हत्या करने का आरोप लगाया. वहीं पुलिस तबीयत बिगड़ने से मौत की बात कह रही है. संजय को हिरासत में लिये जाने के बाद आक्रोश में सोमवार रात दस बजे से मंगलवार दिन के बारह बजे तक लोगों ने थाने काे घेर कर रखा.

थानेदार प्रमोद कुमार सस्पेंड

मंगलवार सुबह को मौके पर एसएसपी निताशा गुरिया पहुंचीं. मामले से जुड़े सभी साक्ष्यों को देखा. परिजनों व कर्मियों से पूछताछ की. जांच के बाद बरारी थानेदार प्रमोद कुमार को सस्पेंड कर दिया. साथ ही पूरे मामले की न्यायिक जांच का भरोसा एसएसपी ने दिया. शव का पोस्टमार्टम डॉक्टरों की टीम ने किया. यह कार्य न्यायिक मजिस्टेट की देखरेख में किया गया. इस कार्य के लिए एसडीओ, एडीएम, डीएसपी समेत कई थानेदार को लगाया गया था. पूरे घटना की वीडियोग्राफी भी करायी गयी.

मोहल्ले में हुआ था दो पक्ष में मारपीट, पुलिस पहुंची थी मामले को शांत कराने

सोमवार शाम करीब पांच बजे रंग देने की वजह से दो बच्चे आपस में भीड़ गये. मामला बच्चों से होते हुए बड़े तक जा पहुंचा. जिसके बाद दो पक्षों के बीच आधे घंटे तक जम कर विवाद हुआ था. मारपीट लाठी डंडा चलता देख किसी ग्रामीण ने पुलिस को सूचना दिया. थाना अध्यक्ष प्रमोद कुमार लाव लश्कर के साथ वहां गये और सभी लोगों को लाठी के दम पर हटाया. ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस एक बार आयी और मामला शांत हो गया. सभी अपने अपने घरों के अंदर चले गये. अचानक साढ़े नौ से दस बजे तक पुलिस फिर मोहल्ले में क्यों आयी. यहां आने के बाद पुलिस जवानों ने एक एक व्यक्ति को पिटना आरंभ कर दिया. जो छत पर थे उनके दरवाजे को पीटा जा रहा था. जो बाहर थे उनको गाली गलौज पुलिस कर रही थी. जो भी व्यक्ति पूरे घटना का वीडियो बनाना चाहता उसे गाली गलौज करते हुए घर के अंदर भेजा जा रहा था. यानी एक घंटे तक पुलिस का तांडव रात में होता रहा.

Also Read: Sarkari Naukri 2021: BPSC पहली बार क्लर्क पद के लिए आयोजित करेगा परीक्षा, एग्जाम में किताब ले जाने की रहेगी छूट, जानें आवेदन से जुड़ी जरूरी जानकारी
https://twitter.com/TejYadav14/status/1376902106762727429
पत्नी का आरोप पति को पुलिस ने पीट पीट कर दिया मार

पत्नी गायत्री देवी ने बताया कि पति संजय कुमार सोमवार को होली मनाने घर आये थे. अचानक रात लगभग दस बजे बरारी थाना प्रभारी प्रमोद साह, डीएसपी पूरण झा पुलिस जवानों के साथ हमारे घर में घुस गये. इसके बाद पुलिस बिना वजह बताये संजय कुमार को अपने साथ ले जाने लगी. संजय के गले में गमछा था, उसे ही पकड़ कर पुलिस जबरन गाली-गलौज करते हुए थाने लेकर जाने लगी. इस दौरान पुलिस के दूसरे जवान लगातार लाठी-डंडा चला रहे थे. हम लोग जब थाना आये, तो पुलिस ने दुर्व्यव्यवहार किया. थाना लाने के बाद अचानक संजय की तबीयत बिगड़ गयी. यहां से पुलिस जवानों के साथ मेरे पति को मायागंज अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया, जहां उनकी मौत हो गयी.

एसएसपी ने कहा

सोमवार को मायागंज मोहल्ले में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद मारपीट की घटना हुई थी. दल-बल के साथ बरारी थानेदार को मौके पर भेजा गया था. विधि-व्यवस्था की समस्या खड़ी हो गयी थी. इसे पुलिस ने बेहतर तरीके से काबू में किया. इसी दौरान संजय कुमार समेत कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लेकर थाना लाया गया. थाने के अंदर संजय की तबीयत खराब हो गयी. उसे तुरंत मायागंज अस्पताल में भर्ती किया गया, जहां आधे घंटे के बाद संजय की मौत हो गयी. मौत के बाद न्यायिक जांच शुरू कर दी गयी है. एनएचआरसी के तहत जो भी जरूरी कार्रवाई होगी, वह की जायेगी.

निताशा गुरिया, एसएसपी, भागलपुर

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel