भागलपुर में परिवहन सुविधाओं का होगा कायाकल्प, 12 करोड़ की परियोजना को मंजूरी

Bihar News: भागलपुर पथ परिवहन निगम का 200 साल पुराना जर्जर भवन इतिहास बनने जा रहा है. अब इस स्थान पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नया प्रशासनिक भवन बनाया जाएगा. पटना मुख्यालय से 12 करोड़ रुपये की लागत वाली इस योजना को मंजूरी मिल चुकी है. भवन निर्माण विभाग को परियोजना की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

By Anshuman Parashar | January 16, 2025 11:09 PM

Bihar News: भागलपुर पथ परिवहन निगम का 200 साल पुराना जर्जर भवन इतिहास बनने जा रहा है. अब इस स्थान पर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस नया प्रशासनिक भवन बनाया जाएगा. पटना मुख्यालय से 12 करोड़ रुपये की लागत वाली इस योजना को मंजूरी मिल चुकी है. भवन निर्माण विभाग को परियोजना की जिम्मेदारी सौंपी गई है. डीपीआर तैयार है, और जल्द ही टेंडर प्रक्रिया पूरी होते ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा.

भवन निर्माण विभाग को सौंपी गई जिम्मेदारी

नए भवन में आधुनिक सुविधाओं का ख्याल रखा गया है. अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए आरामदायक कार्यालय, बसों के लिए आधुनिक शेड, और यात्रियों के लिए सुविधाजनक इंतजाम किए जाएंगे. यात्रियों को अब बैठने की आधुनिक व्यवस्था और शुद्ध पेयजल की सुविधा मिलेगी. परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सीसीटीवी कैमरे, गार्ड, और चारदीवारी के साथ कंटीले तार लगाए जाएंगे.

बसों और वाहनों के लिए आधुनिक शेड और वर्कशॉप

परिसर में इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग स्टेशन भी बनाया जाएगा. इसके अलावा, बसों के रखरखाव के लिए आधुनिक वर्कशॉप की सुविधा होगी. इस परियोजना के तहत भागलपुर के परिवहन ढांचे को नया आयाम मिलेगा.

ये भी पढ़े: CM नीतीश ने खगड़िया में नई योजनाओं का किया शुभारंभ, मेडिकल कॉलेज के निर्माण की भी दी मंजूरी 

सुरक्षा का विशेष ध्यान

यात्रियों और कर्मचारियों के लिए सुविधाजनक और सुरक्षित परिवहन केंद्र बनने से, भागलपुर पथ परिवहन निगम का यह कदम क्षेत्र में बदलाव और प्रगति की नई राहें खोलेगा.

Next Article

Exit mobile version