Loading election data...

भागलपुर में सस्ती बाइक खरीदना पड़ा महंगा, वाहन चेकिंग के दौरान युवक गिरफ्तार

Bihar News: भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड के गेट नंबर एक के पास से एक सप्ताह पूर्व पीरपैंती निवासी युवक की चोरी हुई बाइक को मोजाहिदपुर पुलिस ने बरामद कर लिया है.

By Anshuman Parashar | August 7, 2024 10:50 PM

Bihar News: भागलपुर के सैंडिस कंपाउंड के गेट नंबर एक के पास से एक सप्ताह पूर्व पीरपैंती निवासी युवक की चोरी हुई बाइक को मोजाहिदपुर पुलिस ने बरामद कर लिया है. मामले में पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. उसे बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

गिरफ्तार अभियुक्त बबरगंज थाना क्षेत्र के अलीगंज स्थित कटघर के रहने वाले रंजीत राय का पुत्र आनंद कुमार (19) है. मामले में पुलिस ने उसका स्वीकारोक्ति बयान दर्ज किया है. इसमें हबीबपुर के रहने वाले किसी मो बबलू नामक युवक से कम दाम में बाइक खरीदने की बात कही गयी है. मोजाहिदपुर पुलिस ने मामले में मो बबलू की तलाश में छापेमारी भी की. पर वह घर से फरार था. उसकी गिरफ्तारी नहीं हो सकी है

कागजात दिखाने के दौरान भेद खुला

मोजाहिदपुर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर विनोद कुमार ने बताया कि मंगलवार देर रात उनके थाना की गश्ती टीम बाल्टी कारखाना चौक पर वाहनों की जांच कर रही थी. इसी क्रम में पुलिस ने बाइक सवार को चेकिंग के दौरान कागजात दिखाने कहा. कागजात नहीं मिलने पर थाना लाकर देर रात तक उससे गहन पूछताछ की गयी. जिसमें उसने चोरी की बाइक होने की बात स्वीकार की.

तीस हजार में बाइक बेची

गिरफ्तार आनंद कुमार ने स्वीकार किया है कि उसके पिता कुछ नहीं करते हैं और वह कंप्यूटर क्लास करता है. क्लास करने के लिए आने-जाने के लिए उसे बाइक की काफी जरूरत थी, पर आर्थिक तंगी की वजह से वह बाइक नहीं खरीद पा रहा था. इसी बीच उसे जानकारी मिली कि हबीबपुर निवासी एक युवक काफी कम दाम में चोरी की बाइक बेचता है. उसने मो बबलू से संपर्क किया और एक अपाची बाइक दिखायी. कुछ दिन पूर्व ही सैंडिस कंपाउंड से चोरी करने की बात स्वीकार की. उसने 35 हजार रुपये में बाइक बेचने की बात कही पर 30 हजार रुपये में बाइक बेचने को तैयार हो गया. उसने 18 हजार रुपये तुरंत दिया और फिर 12 हजार रुपये एक सप्ताह के भीतर चुकता करने की बात कह कर बाइक लेकर घर आ गया.

Also Read: बगहा में जदयू प्रखंड अध्यक्ष की हत्या, दाढ़ी बनवाते समय सिर में मारी गोली

घर का ताला तोड़ बाइक निकाल चोर फरार

मोजाहिदपुर थाना क्षेत्र के मिरजानहाट अक्षरधाम मंदिर के समीप किराये पर रहने वाले बेलहर निवासी शैलेंद्र शर्मा के साले की बाइक उनके किराये के मकान से 5 अगस्त की सुबह चोरी हो गयी थी. उन्होंने मोजाहिदपुर थाना में केस दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि उनका साला धर्मेंद्र कुमार शर्मा चेन्नई में रहता है और उसने अपनी बाइक उनके किराये के मकान में लगायी थी. घर के मुख्य गेट का ताला तोड़ कर बाइक चोरी कर ली गयी.

सोमवारी की पूजा करने गये थे, बाइक हो गयी चोरी

जोगसर थाना क्षेत्र के दिगंबर सरकार लेन के रहने वाले अमृत कुमार यादव की बाइक विगत सोमवार को बूढ़ानाथ मंदिर के बाहर से चोरी हो गयी. उन्होंने इस संबंध में जोगसर थाना में केस दर्ज कराया है. उन्होंने पुलिस को बताया कि सोमवार को वह अपनी बाइक से परिवार को लेकर सोमवारी की पूजा करने बूढ़ानाथ मंदिर गये थे. पूजा करने के बाद जब वह लौटे तो उनकी बाइक पार्किंग स्थल से गायब थी.

Next Article

Exit mobile version