Bihar News: मुंगेर, खगड़िया, भागलपुर और पूर्णिया के छात्र-छात्राओं को मुख्यमंत्री ने दिया तोहफा
Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास से बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये भवन निर्माण विभाग द्वारा क्रियान्वित विज्ञान और प्रावैधिकी विभाग के 17 भवनों का उदघाटन किया.
Bihar News: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास से बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये भवन निर्माण विभाग द्वारा क्रियान्वित विज्ञान और प्रावैधिकी विभाग के 17 भवनों का उदघाटन किया. साथ ही पांच भवनों का शिलान्यास भी किया. इन भवनों पर 893.60 करोड़ रुपये की लागत आयी है. इनमें आठ जिलों के अभियंत्रण महाविद्यालय शामिल हैं.
Also Read: Jamui: दिव्यांग सीमा को जिलाधिकारी ने दी ट्राइ साइकिल, मंत्री बोले- जल्द ही अपने पैरों पर जायेगी स्कूल
मुंगेर में राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का किया उद्घाटन
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार के मुंगेर में करोड़ों रुपये की लागत से बने राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज का उदघाटन किया. साथ ही इंजीनियरिंग कॉलेज में पांच नये भवनों की आधारशिला भी रखी. विज्ञान एवं प्रावैधिकी विभाग के निर्देश पर उद्घाटन कार्यक्रम के लिए अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रतिनियुक्ति भी की गयी थी.
Also Read: Bihar News: पहले भी सामने आये हैं किडनी चोरी या निकालने के मामले, सदन के बाहर माले ने किया था प्रदर्शन
जिले की चिर प्रतीक्षित मांगें पूरी हुई
प्रतिनियुक्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों में डॉ राजेंद्र पंडित, डॉ मनोज कुमार, मिथिलेश कुमार, मुकेश राज, अमित सिंह, देव प्रसाद यादव, जवाहर लाल सहनी शामिल थे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इंजीनियरिंग कॉलेज का उद्घाटन किये जाने से मुंगेर जिले की चिर प्रतीक्षित मांगें पूरी हो गई.
Also Read: Saharsa: निजी अस्पताल के चिकित्सक पर किडनी निकालने का आरोप, मानव अंग प्रत्यारोपण के तहत प्राथमिकी दर्ज
सभी संस्थानों की नियमित देखभाल और साफ-सफाई की बात कही
इसके अलावा मुख्यमंत्री ने खगड़िया में पॉलिटेक्निक भवन, पूर्णिया, भागलपुर, के पॉलिटेक्निक संस्थानों में छात्र-छात्राओं के छात्रावास और भागलपुर में अभियंत्रण महाविद्यालय के छात्र-छात्राओं के लिए छात्रावास का उदघाटन और शिलान्यास किया. उन्होंने कहा कि सभी संस्थानों की नियमित देखभाल हो. साफ-सफाई रखी जाये.