भागलपुर में मुसहरी घाट की करायी सफाई, परेशानी पैदा कर रहे होर्डिंग्स को भी हटाया

Bihar News: शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित मां विषहरी व सती बिहुला की स्थापित प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को होना है. इसके मद्देनजर रविवार को निगम की टीम ने मुसहरी घाट की साफ-सफाई करायी. वहीं, नगर प्रबंधक के नेतृत्व में अतिक्रमण शाखा की टीम मुसहरी घाट पर अवैध रूप से बनी झोपड़ियों को हटाया.

By Anshuman Parashar | August 18, 2024 10:31 PM
an image

Bihar News: शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित मां विषहरी व सती बिहुला की स्थापित प्रतिमा का विसर्जन सोमवार को होना है. इसके मद्देनजर रविवार को निगम की टीम ने मुसहरी घाट की साफ-सफाई करायी. वहीं, नगर प्रबंधक के नेतृत्व में अतिक्रमण शाखा की टीम मुसहरी घाट पर अवैध रूप से बनी झोपड़ियों को हटाया.

निरीक्षण के दौरान अवैध झोपड़ियों को हटाया गया

हालांकि, निगम की टीम झोपड़ियों को हटाने के लिए जेसीबी के साथ पहुंची थी लेकिन, लोगों के अनुरोध करने पर उन्हें खुद से झोपड़ी हटाने का समय दिया. लोगों ने अपनी-अपनी झोपड़ियों को हटाया. देर शाम तक मुसहरी घाट को अतिक्रमण मुक्त कराया गया. दरअसल, कुछ दिन पहले डीएम मुसहरी घाट की स्थिति का जायजा लेने गए थे. निरीक्षण के दौरान उनकी नजर अवैध रूप से बनी झोपड़ियों पर पड़ी थी और उन्होंने इसको हटाने का निर्देश दिए थे. इसके मद्देनजर निगम प्रशासन ने अतिक्रमण खाली कराया है. यहां लोगों द्वारा आधा दर्जन से अधिक झोपड़ी अवैध रूप से बना लिया था. इसमें वर्षों से कोई दुकान चला रहा था, तो कोई रह भी रहा था.

कांवरियों को होर्डिंग से कुछ कम हुई परेशानी

एसएम कॉलेज रोड में बेतरतीब तरीके से लगाए गए होर्डिंग से लोग परेशान थे. खासकर कांवरियों को होर्डिंग से ज्यादा परेशानी हो रही थी. होर्डिंग के चलते होने वाली परेशानी कुछ कम हुई है. होर्डिंग हटाने से रविवार काे कांवरियों को भी आने-जाने में सहूलियत हुई. जीरो माइल से लेकर तिलकामांझी चौक व सर्किट हाउस के पास भी होर्डिंग हटाये जाने से रोड क्लीयर रहा.

Also Read: राखी की खरीदारी से लौटते समय औरंगाबाद में भीषण सड़क हादसा, मां-बेटी की मौत, दो घायल

बिना अनुमति के होर्डिंग लगाना सख्त मना

शाखा प्रभारी राकेश भारती ने सोमवार को खंजरपुर हनुमान मंदिर से मुसहरी घाट तक विसर्जन रूट को क्लियर कराने का निर्णय लिया है. वह अपनी टीम के साथ पहुंचकर होर्डिंग हटाने की कार्रवाई करें. निगम प्रशासन ने अब तय किया है कि छतों पर बिना परमिशन के लगाए जाने वाले होर्डिंग को भी हटाया जाएगा. प्राइवेट कंपनियों से पैसे लेकर अपने घर की छतों पर होर्डिंग लगाने की शिकायत निगम प्रशासन से एक जनप्रतिनिधि ने भी की है. इसके खिलाफ भी कार्रवाई की जायेगी

Exit mobile version