भागलपुर में सीएनजी गाड़ियों की बढ़ी डिमांड, अब तक 495 का हुआ रजिस्ट्रेशन

Bihar News: भागलपुर की सड़कों पर सीएनजी गाड़ियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिसमें ऑटो की संख्या अधिक देखने को मिल रही है. सीएनजी पंप भागलपुर में खुल जाने के कारण ऑटो चलाने वाले लोग सीएनजी गाड़ियों की खरीद अधिक कर रहे हैं.

By Anshuman Parashar | August 20, 2024 9:55 PM

Bihar News: भागलपुर की सड़कों पर सीएनजी गाड़ियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. जिसमें ऑटो की संख्या अधिक देखने को मिल रही है. सीएनजी पंप भागलपुर में खुल जाने के कारण ऑटो चलाने वाले लोग सीएनजी गाड़ियों की खरीद अधिक कर रहे हैं. शहर में सीएनजी वाली कारें भी देखने को मिल रही है.

शहर में अब तक 495 सीएनजी गाड़ियां

सीएनजी गाड़ियों का पता उसके नंबर प्लेट से चल जाती है. हरे रंग की सीएनजी गाड़ियों पर हरे रंग का नंबर प्लेट लगा रहता है. भागलपुर परिवहन विभाग में अब तक 495 लोगों ने सीएनजी से संचालित होने वाली गाड़ी खरीदी हैं और इसका रजिस्ट्रेशन परिवहन कार्यालय में हो चुका है. सीएनजी गाड़ी खरीदने के लिए परिवहन विभाग के अधिकारियों द्वारा भी लोगों को प्रेरित किया जा रहा है.

Also Read:  हाजीपुर में वार्ड पार्षद की गोली मारकर हत्या, पुलिस घटना की जांच में जुटी

सीएनजी वाहन लेने के लिए लोगों को किया जा रहा जागरूक

परिवहन विभाग भागलपुर में अब तक सीएनजी से संचालित होने वाली कार की संख्या 1, तीन चक्का वाहन की संख्या 474, तीन चक्का माल ढोने वाला 11, गुड्स कैरियर 6 व तीन बस का रजिस्ट्रेशन हुआ है. डीटीओ जनार्दन कुमार ने बताया कि लगातार सीएनजी से संचालित होने वाली गाड़ियों का निबंधन हो रहा है. सीएनजी गाड़ियां लोग लें इसके लिए लोगों व वाहन चालकों को जागरूक किया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version