Bihar News: भागलपुर में एयरपोर्ट निर्माण से बढ़ेगी बिजली की मांग, ग्रिड उपकेन्द्र बनाने की तैयारी तेज

Bihar News: भागलपुर शहर में वर्तमान में 90 हजार बिजली उपभोक्ता हैं और इसी को अपेक्षित बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है. अब एयरपोर्ट का निर्माण होना है. ऐसे में बिजली की मांग और बढ़नेवाली है. इन तमाम जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शहर में ग्रिड उपकेंद्र की स्थापना की कवायद शुरू हो गयी है.

By Anshuman Parashar | August 29, 2024 9:05 PM

Bihar News: भागलपुर शहर में वर्तमान में 90 हजार बिजली उपभोक्ता हैं और इसी को अपेक्षित बिजली आपूर्ति नहीं हो पा रही है. अब एयरपोर्ट का निर्माण होना है. ऐसे में बिजली की मांग और बढ़नेवाली है. इन तमाम जरूरतों को ध्यान में रखते हुए शहर में ग्रिड उपकेंद्र की स्थापना की कवायद शुरू हो गयी है. ग्रिड स्थापना होने के बाद इससे शहर के महत्वपूर्ण पावर सब-स्टेशन जोड़े जायेंगे, ताकि शहर में निर्बाध बिजली आपूर्ति हो सके. इस बाबत भागलपुर के विद्युत अधीक्षण अभियंता ने जवाहरलाल नेहरू चिकित्सा महाविद्यालय के प्राचार्य को पांच एकड़ जमीन ट्रांसफर करने के लिए कार्रवाई करने को लेकर पत्र लिखा है.

इन वजहों से ग्रिड उपकेंद्र की है जरूरत

ग्रिड उपकेंद्र का निर्माण बरारी या इसके आसपास के क्षेत्र में प्रस्तावित है. वर्तमान में भागलपुर मुख्यालय स्थित पावर सब-स्टेशन जेल, बरारी, मायागंज, सिविल सर्जन, मेडिकल कॉलेज, टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, भीखनपुर आदि में हैं. यहां से वाटर सप्लाई फीडर, मेडिकल कॉलेज, सदर हॉस्पिटल, आयुक्त, जिलाधिकारी व अन्य सरकारी कार्यालय, न्यायाधीश व जिला न्यायालय, इंडस्ट्रियल एरिया, भागलपुर नगर निगम जैसे महत्वपूर्ण संस्थानों के क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति की जाती है.

अभी भागलपुर शहर में लगभग 90 हजार विद्युत उपभोक्ता हैं. साथ ही भागलपुर शहर में विकसित हो रहे इंडस्ट्रियल क्षेत्र भागलपुर के स्मार्ट सिटी सूची में होने व भविष्य में एयरपोर्ट निर्माण के मद्देनजर विद्युत मांग बढ़ने की प्रबल संभावना है. इस कारण ग्रिड उपकेंद्र की अधिक जरूरत है

वजह-02

शहर में स्थित पॉवर सब स्टेशन वर्तमान में 33 केवी स्तर पर विद्युत उपलब्धता के लिए शहर के बाहर दक्षिण पूर्व छोर पर स्थित ग्रिड सब स्टेशन, सबौर पर निर्भर रहते हैं. साथ ही 33 केवी सप्लाई के लिए बने लाइनों के रास्ते में घने आम बगीचे (झुरखुरिया जंगल के नाम से प्रचलित) के पड़ने के कारण प्रतिकूल मौसम परिस्थिति में बार-बार फाल्ट की समस्या बनी रहती है.

निर्बाध विद्युत आपूर्ति में बाधा उत्पन्न होती है. इस कारण भागलपुर शहर के महत्वपूर्ण क्षेत्रों में निर्बाध विद्युत उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए भागलपुर शहर के उत्तर-पूर्व क्षेत्र (बरारी व मायागज) में उक्त प्रस्तावित ग्रिड सब-स्टेशन का निर्माण होना बेहद आवश्यक है. इससे शहर की बढ़ती विद्युत मांग व निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए वैकल्पिक स्रोत उपलब्ध हो पायेगा.

इन पावर सब-स्टेशनों को भी मिलेगा लाभ
भागलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज

कृषि महाविद्यालय, सबौर
चंपानाला

Next Article

Exit mobile version