23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: भागलपुर के रंगरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सकेंड फ्लोर पर लगी आग, अस्पताल में 13 मरीज थे मौजूद

भागलपुर स्थित रंगरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सकेंड फ्लोर पर आग लग जाने की सूचना है. देखते ही देखते सकेंड फ्लोर धुंआ से पूरी तरफ भर गया.

Bihar News: नवगछिया. भागलपुर स्थित रंगरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सकेंड फ्लोर पर आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया. इस संबंध में रंगरा के सीएचसी प्रभारी रंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला से डीआईओ धंनज्जय कुमार, डीपीएम मनीभूषण कुमार झा जांच करने सीएचसी आए थे. जांच करने के पश्चात हम लोगों ने सीएचसी में स्वास्थ्य सुविधा और कैसे बेहतर हो बात कर रहे थे. इसी दौरान बिजली की तार जलने की स्मैल आई. हम लोग नीचे आ गए.

अस्पताल में उस समय 13 रोगी मौजूद थे

देखते ही देखते सकेंड फ्लोर धुंआ से पूरी तरफ भर गया. अस्पताल में उस समय 13 रोगी मौजूद थे. सात नवजात शिशु व उसकी मां थी. उसे डिस्चार्य कर दिया गया. पांच प्रसव करवाने महिला आई थी. उसे अनुमंडल अस्पताल नवगछिया रेफर कर दिया गया. एक आपरेशन करवाने आए थे. उसे भी अनुमंडल अस्पताल रेफर कर दिया. अस्पताल के कर्मी अग्निशामन संयत्र से आग बुझाने का प्रयास किया. किंतु धुआ इतना अधिक था कि कोई भी नजदीक नहीं पहुंच पा रहा था.

Also Read: Bihar News: औरंगाबाद में शिक्षक ने किया गुरु-शिष्य के रिश्ते को शर्मसार, ग्रामीणों ने दोनों को खंभे में बांधकर…

सीएचसी का गेट छोटा होने के कारण दमकल नहीं पहुंची

घटना की जानकारी 112 नंबर पर पुलिस को दिया. 101 नंबर अग्निशामन विभाग को दिया. दमकल की एक बड़ी तीन छोटी गाड़िया पहुंच कर आग पर काबू पाया गया. घटना की जानकारी मिलते ही रंगरा बीडीओ अन्नु भारती, सीओ आशिष कुमार मौके पर पहुंचे. आग लगने से कोई भी हताहत नहीं हुआ. सीएचसी का गेट छोटा होने के कारण दमकल की बड़ी गाड़िया नहीं जा पा रही थी. आग लगने से सीएचसी में कितना नुकसान हुआ इसका आकलन सही से नहीं हो पाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें